रांची (ब्यूरो): कोरिया गणराज्य के दूतावास द्वारा आयोजित फोटो और वीडियो प्रतियोगिता में गोस्सनर कॉलेज मास कॉम विभाग, सेमेस्टर 6 की स्टूडेंट खुशी अंजली बेसन को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन सितंबर 2020 में किया गया था, जिसके विजेताओं को इस वर्ष पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार के रूप में विजेता को 30,000 रुपए कैश कोरिया की 2 लोगों को रिटर्न फ्लाइट टिकट दिया गया। प्रतियोगिता का विषय था &फोटो दोस्ती&य, जिसमें दोनों देशों के खान-पान को एक साथ दोस्ती के रूप में प्रस्तुत करना था।

प्रिंसिपल ने दी बधाई

अंजली ने भारतीय-कोरियाई खान पान को एक प्लेट में एक साथ प्रस्तुत किया था। गोस्सनर कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो ईलानी पूर्ति ने बढ़ाई देते हुए कहा कि यह गोस्सनर कॉलेज के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि यहां की स्टूडेंट ने भारत ही नहीं कोरिया में भी कॉलेज का नाम ऊंचा किया है। कॉलेज की बर्सर प्रो आशा रानी केरकेट्टा, डॉ प्रशांत गौरव, प्रो महिमा गोल्डेन बिलुंग, प्रो अनुज कुमार, प्रो मीना झा, प्रो संतोष कुमार, तेज मुंडू, श्रीप्रकाश, संजय बोस, अनुराग पूर्ति सहित अन्य शिक्षकों ने खुशी को बधाइयां दी हैं।

विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच की हुई बैठक

विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच, झारखंड प्रदेश के तत्वाधान में रातू रोड पिस्कामोड़ गुप्ता भवन के पास एक बैठक हुई। इसमें विशिष्ट अतिथि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, संरक्षक विनय कुमार शर्मा, छात्र क्लब मानव कल्याण मंच के प्रदेश संरक्षक ललित कुमार चौधरी मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए विनय कुमार शर्मा ने कहा कि विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से जुड़े प्रसिद्ध समाजसेवी संजय पोद्दार को झारखंड प्रदेश वैश्य महासम्मेलन युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर विश्वकर्मा सुरक्षा मंच में खुशी की लहर है। मंच आशा करता है संजय पोद्दार समाज की एकता एवं एकजुटता के लिए बढ़-चढक़र कार्य करेंगे। वहीं, किशोर शर्मा ने संजय पोद्दार को वैश्य युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई देते हुए वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश संघी का आभार जताया। बैठक में मंच के मुख्य संयोजक संतोष कुमार सहित सुबोध कुमार शर्मा, रविंद्र शर्मा, सुभाष शर्मा, डॉ बीके शर्मा, जयविंदा देवी, वीनू शर्मा, शकुंतला देवी राजकिशोर राणा, शैलबाला आदि उपस्थित थे।