रांची (ब्यूरो)। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी, रातू रोड में स्व। मुखी मोहनलालजी मिढा की 16वीं बरसी के उपलक्ष्य में दो दिवसीय विशेष गुरमत समागम 17 सितंबर को होगा। रात 8 बजे से 11 बजे तक विशेष दीवान सजाया जाएगा तथा 18 सितंबर को प्रात: काल 4 से सुबह 6 बजे तक सिमरन साधना होगी। शाम 6:30 बजे से रात 11:30 बजे तक विशेष दीवान सजाया जाएगा।

गुरशरण सिंहजी शिरकत करेंगे

कार्यक्रम में सिख पंथ की महान शख्सियत भाई गुरशरण सिंहजी, लुधियाना वाले विशेष रूप से शिरकत करने पहुंच रहे हैं। तीनों दीवानों की समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर चलाया जाएगा.सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने राज्य के सभी श्रद्धालुओं से इस विशेष गुरमत समागम में शामिल होकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करने का आग्रह किया है। सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि इस विशेष गुरमत समागम में शामिल होने के लिए राज्य के विभिन्न शहरों से भी लगभग 300 श्रद्धालु रांची पहुंच रहे हैं, जिनके ठहरने एवं खाने पीने की व्यवस्था सत्संग सभा द्वारा की गई है। समागम के तहत सभी दीवानों का यूट्यूब के चैनल मेरे साहिब पर गुरु घर के सेवक पवनजीत सिंह खत्री द्वारा सीधा प्रसारण किया जाएगा।

बैठक में तैयारियों की समीक्षा

गुरु नानक सत्संग सभा कार्यालय में अध्यक्ष द्वारकादास मुंजाल की अध्यक्षता में विशेष मीटिंग बुलाई गई, जिसमें रागी जत्था एवं राज्य के अन्य हिस्सों से आ रहे श्रद्धालुओं के ठहरने एवं खाने-पीने का प्रबंध, लंगर की सेवा, जोड़े की सेवा तथा साउंड एवं साज-सज्जा से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया गया एवं गुरु सेवकों के बीच जिम्मेवारियों का बंटवारा किया गया। बैठक में अर्जुन देव मिढा, अशोक गेरा, हरविंदर सिंह बेदी, मनीष मिढा, अमरजीत गिरधर, मोहन काठपाल, सुरेश मिढा, हरीश मिढा, नरेश पपनेजा, चरणजीत मुंजाल, बसंत काठपाल, इंदर मिढा, रमेश पपनेजा, महेंद्र अरोड़ा, नवीन मिढा समेत अन्य शामिल थे।