रांची (ब्यूरो): जय-जयजयहनुमान गोसाई कृपा करो गुरुदेव की नाई, जो सत बार पाठ कर कोई छूटही बंदी महा सुख होईसैकड़ों की संख्या में एकत्रित भक्त वीर बजरंग बली की आराधना की। मंगलवार की शाम को हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में अष्टम श्री सुंदरकांड, श्री हनुमान चालीसा के पाठ में उक्त दोहा से भगवान को रिझाया।

जयकारों से गूंजा इलाका

बजरंगबली के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज रहा था। पाठ वाचक मनीष सारस्वत, ओम शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ सैकड़ों भक्तों को संगीतमय पाठ ढोलक, करताल की गूंज के साथ कराया। मंडल के वरिष्ठ सदस्य कमल लोहिया, मंजू लोहिया ने अपने परिवार संग श्री हनुमान जी महाराज की अखंड ज्योत प्रज्वलित करके पेड़ा, चना, गुड़, आम का प्रसाद अर्पित किया। झारखंड सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो की पत्नी नेहा महतो ने 201 मीठे आम की सेवा निवेदित की।

महाआरती के साथ समापन

महाआरती के साथ समारोह का समापन हुआ। श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नर्सरिया, उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया, मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू, श्याम सुंदर शर्मा, संजय सराफ, निखिल नारनौली, मीरा अग्रवाल, पवन गोयंका, विकास मोदी, रतन शर्मा, राजेश कटारुका, पंकज गाड़ोदिया, अमित शर्मा, प्रदीप मोदी, संतोष पोद्दार, आदि ने समारोह के संचालन व्यवस्था में सहयोग किया।

सुबह से ही पूजा-अर्चना

मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार की सुबह से ही पूजन कार्यक्रम प्रारंभ होगा। भक्त शिरोमणि ब्रह्मलीन आलूसिंह जी महाराज के तैल चित्र को सजाकर पूजन-वंदन किया जाएगा। रात 8.30 बजे शयन आरती के बाद भजन-संकीर्तन तथा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा।