रांची (ब्यूरो): जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, जय कपीस तिहुं लोक उजागर राम दूत अतुलित बल धामा, अंजनि पुत्र पवनसुत नामा सकल सुमंगल दायक रघुनायक गुणगान सादर सुनही ते तरही भव सिंधु बिना जल जान बजरंग बली की जय राम भक्त हनुमान की जय हरमू रोड स्थित श्रीश्याम मंदिर में उक्त श्लोक एवं जय जयकारों से पूरा हरमू रोड गूंज रहा था। मौका था श्रीश्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष पर 18वे श्रीसुंदरकांड श्रीहनुमान चालीसा के संगीतमय पाठ अनुष्ठान का।

अखंड ज्योति प्रज्वलित

श्रीश्याम मित्र मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरीया ने बताया कि धुर्वा निवासी पवन गुप्ता व रोहित रंजन ने परिवार संग श्रीहनुमान जी महाराज की पावन अखंड ज्योति प्रज्वलित कर गुड़, चना, पेड़ाा सेव का भोग अर्पित किया। मंडल के उपमंत्री अनिल नारनोली ने पूजन कार्यक्रम संवाद संपादित करवाया। पाठ वाचक मनीष सारस्वत, ओम शर्मा ने सहयोगियों के साथ मंदिर में उपस्थित सैकड़ों भक्तों से श्रीसुंदरकांड और श्रीहनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ करवाया। पाठ करते समय भक्तजन भाव विभोर हो रहे थे। पाठ करने वाले भक्तों ने अखंड ज्योति में आहुति देकर अपनी मनोकामना निवेदित की। महाआरती तथा प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, श्रवण ढानढनिया, अनिल नारनौली, रतन शर्मा, स्नेह पोद्दार, कमल लोहिया, विकास मोदी, आशीष डालमिया, राजकुमार टिबड़ेवाल सहित कार्यकर्ताओं ने आयोजन की व्यवस्था में सहयोग किया।

आज एकादशी कीर्तन

श्रीश्याम मित्र मंडल द्वारा निर्मित व संचालित हरमू रोड स्थित श्रीश्याम मंदिर में बुधवार को रात्रि 9.30 बजे से एकादशी कीर्तन का आयोजन होगा। मारवाड़ी ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष रवि शर्मा टोली परिवार के संग खाटू नरेश की अखंड ज्योति प्रज्वलित करेंगे और मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने एकादशी कीर्तन में सभी श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया है।