RANCHI: पटेल आरक्षण की अगुवाई करने वाले हार्दिक पटेल शनिवार को सेवा विमान से रांची के बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया। हार्दिक को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जमशेदपुर जाना था। उनका काफिला तैयार था, लेकिन हटिया एरिया के जिस रास्ते से उन्हें जाना था वहां पर अशांति थी, इसलिए वे आधे घंटे बाद जमशेदपुर के लिए रवाना हुए। उनकी गाड़ी पर पत्थरबाजी की भी सूचना मिली लेकिन हार्दिक के सहयोगी सत्येन्द्र ने इसे अफवाह करार दिया। सिटी एसपी जया रॉय ने बताया कि प्रशासन को हार्दिक पटेल के रांची आगमन के बारे में कोई सूचना नहीं दि गई थी और न ही उनकी सुरक्षा की कोई मांग की गई थी। उन्होंने कहा कि इसके वाबजूद रांची पुलिस ने एक एस्कॉर्ट गाड़ी को एयरपोर्ट भेजा था।

-----------

झारखंड को बनाएंगे नशामुक्त

झारखंड को नशामुक्त बनाने और राज्य में सभी प्रकार के नशीले पदार्थो की बिक्री पर रोक लगाने को लेकर शनिवार को रातू प्रखंड में नशामुक्त समाज झारखंड और विजन फॉर सोशल एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट के तत्वाधान में धरना दिया गया। नशामुक्त समाज की अध्यक्ष इलिशबा तिर्की ने कहा कि समाज का हर वर्ग नशीले पदार्थो की गिरफ्त में है। यह समाज को पीछे धकेल रहा है। उन्होंने सरकार से राज्य में शराब समेत सभी प्रकार के नशीले पदार्थो की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की। नशामुक्त समाज के महासचिव ललित कुमार ने कहा कि सरकार नशा का उन्मूलन कर एक स्वस्थ्य समाज का निर्माण करे। प्रोग्राम को नशामुक्त समाज कांके शाखा की अध्यक्ष रश्मि मिंज, फुलजेंसीय बिलुंग, संजय कुमार, निर्मला रुण्डा और चंद्रकला ने भी संबोधित किया।