रांची (ब्यूरो)। सिटी में बीते 24 घंटे से लगातार तेज आंधी-पानी में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। सिटी के अधिकतर इलाकों में लगातार 12 घंटे तक बिजली गुल रही। कुछ इलाकों में बिजली बाद में बहाल हुई भी तो हर दस मिनट पर आती-जाती रही। पूरे दिन लाइट का आना-जाना लगा रहा। वहीं, रात के अंधेरे में भी आपूर्ति बाधित रही। इससे पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। बारिश ने बिजली विभाग की पोल खोल कर रख दी है। विभाग के दावों की धज्जियां उड़ा दी है। यह पहला मौका नहीं है जब बारिश की वजह से राजधानी रांची में बिजली आपूर्ति व्यवस्था अस्त-व्यस्त हुई है। पहले भी हल्की बारिश में भी घंटों बिजली गुल रही है। लेकिन, आज की स्थिति पूरे ब्लैक आउट वाली रही।

मोबाइल-इनवर्टर की बैट्री फेल

लगातार बिजली गुल रहने से लोगों के जन जीवन पर काफी असर पड़ा है। मोबाइल फोन डिस्चार्ज होने से लेकर बिजली से होने वाले अन्य सारे काम बाधित हुए। वहीं लंबे समय से लाइट नहीं रहने के कारण घरों में लगे इनवर्टर की बैट्री भी बैठ गई। सिटी के अधिकतर इलाकों में पूरी रात अंधेरा पसरा रहा। रुक रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश के आगे बिजली विभाग भी बेबस नजर आया। आंधी-पानी में दर्जनों स्थानों पर पेड़ गिर गए। बिजली विभाग और नगर निगम पूरे दिन सड़क पर गिरे पेड़ हटाने में लगा रहे है। कई पेड़ बिजली के तारों पर गिर गए जिसे दुरुस्त करने में विभाग भी फेल रहा। लगातार हो रही बारिश एवं तेज हवा के बहाव से कई पेड़ों की शाखाएं ओवरहेड लाइन पर गिर गईं। 33 केवी और 11 केवी लाइनों को खासा नुकसान हुआ है। यहां तक की की इंसुलेटर भी पंक्चर हुए हैं।

इंजीनियरों के मोबाइल स्वीच ऑफ

विभिन्न क्षेत्रों में लंबे समय से बिजली गायब रहने की वजह जानने और कब तब बिजली आएगी यह जानने के लिए शहर वासी लगातार अपने क्षेत्र के इंजीनियरों को फोन लगाते रहे। लेकिन जवाब मिलने की जगह इंजीनियरों के फोन बंद आ रहे थे। शनिवार को पूरा दिन बिजली के इंतजार में बीत गया। शाम पांच बजे के बाद कुछ एरिया में लाइट आई लेकिन कुछ ही देर में चली भी गई।

इन फीडर से बिजली आपूर्ति रही बाधित

पहाड़ी मंदिर फीडर, मधुकम फीडर, रातू रोड फीडर, किशोर गंज फीडर, हरमू फीडर, धुर्वा, हटिया, टाटीसिल्वे, नामकुम, बूटी व रांची के सभी क्षेत्रों में सुबह से बिजली नहीं है।

यहां गिरे पेड़, बिजली गुल

-पिस्का मोड़ इलाके में सुबह 8 बजे से बिजली गायब रही।

-हिनू लक्ष्मी नर्सिंग होम के पास पेड़ गिरने से सुबह साढ़े नौ बजे से ही बिजली गुल रही।

-खेलगांव के पास पेड़ गिरने के बाद सुबह से ही पावर कट।

-रातू रोड, पिस्का मोड़, पंडरा में सुबह नौ बजे लाइट काटी।

-सरोवर नगर के पास बिजली तार पर पेड़ गिरा, 18 घंटे बिजली गुल

यहां भी बिजली गुल

-बरियातू रोड में सुबह 9 बजे

-चुटिया कतारी बगान एरिया में दस बजे

-डोरंडा युवराज पैलैस के आसपास 11 बजे से लाइट कट

-इसके अलावा कांके, कोकर, हिनू समेत सिटी के सभी इलाकों में पावर कट रहा

बारिश और तेज हवाओं के कारण काफी नुकसान हुआ है। 33 और 11 केवी लाइन पर पेड की शाखाएं गिरने से तार टूट गए जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। विभाग के सभी कर्मचारी अलर्ट मोड पर काम कर रहे है।

-पीके श्रीवास्तव, जीएम, रांची