रांची (ब्यूरो) । एचईसी मजदूर संघ (बीएमएस) एवं सप्लाई ठेका श्रमिक संघ के पदाधिकारियों ने राज्य के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी एवं हटिया विधायक नवीन जायसवाल एचईसी के गंभीर विषयों को भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे एवं प्रभारी सीएमडी के एस मूर्ति के पास रखा गया। इस मामले को लेकर रांची सासंद संजय सेठ तथा भाजपा नेता विनय जायसवाल इन सबों का लगातार प्रयास जारी है। इससे निश्चित तौर पर एचईसी का कायाकल्प करने की दिशा में जो प्रयास कर रहे हैं, जो बेहद सरहानीय पहल है। इन सब कार्यों के लिए आप सभी को एचईसी मजदूर संघ (बीएमएस) एवं सप्लाई ठेका श्रमिक संघ के पदाधिकारियों ने पूरे एचईसी परिवार की ओर से अभार व्यक्त किया।

ये रहे मौजूद

मौके पर संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हें आशा है कि एचईसी का भविष्य जल्द ही उज्जवल होगा। मौके पर रमाशंकर प्रसाद, सुनिल कुमार पांडे, सरोज कुमार, सुनील कुमार, सरोज कुमार, संजय कुमार, उदय शंकर, पिंटू कुमार, सुधीर चौधरी, अजय शर्मा, सुमन कुमार सिंह, घनश्याम ठाकुर, हर्षित पांडे, मोहम्मद असलम समेत अन्य शामिल हुए।

खुला कैप्सूल आईएएस अकादमी

पिछले दिनों पहले रातू रोड चौक स्थित -गिरधर प्लाजा में कैप्सूल आईएएस अकादमी का उदघाटन किया गया है। अकादमी के डायरेक्टर अविनाश आर्य ने बताया की अकादमी मे आईएएस, स्टेट सिविल सर्विस, डिफेन्स और जनरल कम्पटीशन जैसे कम्पटीशन की तैयारी करवाई जाती है। कई ऑफिसर इस संस्थान से निकले हैं। संस्थान क्वालिटी से कोई समझौता नहीं करती है। रांची को यूपीएससी और सिविल सर्विसेज का सेंटर बनाना ही संस्थान का एकमात्र लक्ष्य है। संस्थान का उदघाटन मेजर सर्जेंट अभिनव पाठक और हिन्दू जागरण मंच के प्रान्त संयोजक लाल ऋषिनाथ सहदेव ने किया।