रांची (ब्यूरो)। श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष व मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर शनिवार को हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में आज 45 व श्री श्याम भंडारा का आयोजन किया गया। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के मार्गदर्शन में मंदिर की श्याम रसोई में भंडारे का प्रसाद निर्मित किया गया। वेजिटेबल खिचड़ी बेसन दही का कड़ी मीठा पकौड़ी नमकीन पकौड़ी व काला तिल खोवा मिश्रित लड्डू 5 तरह का प्रसाद निर्मित किया गया।

श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया की अगुवाई में श्याम भक्तों ने आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी रूच रूच भोग लगाओ बाबा श्याम जी का भजन गायन करके श्री श्याम मंदिर में विराजमान श्री खाटू नरेश, श्री श्यामेश्वर महादेव, श्री बजरंगबली, श्री लड्डू गोपाल, श्री शालिग्राम और गुरुजनों को भंडारे का प्रसाद अर्पित किया गया।

श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी

सभी देवी देवताओं को अर्पित भोग का प्रसाद को भंडारे के विशाल प्रसाद में मिश्रित करके महाप्रसाद बनाकर सर्वप्रथम मंदिर के आचार्यों को महाप्रसाद खिलाया गया। भंडारा का प्रसाद वितरण के समय मंदिर के बाहर लंबी लंबी कतार लग गई। खाटू नरेश की जय जयकारों से पूरा हरमू रोड गूंज रहा था। इस अवसर पर सुरेश सरावगी विश्वनाथ नारसरिया पूर्व सांसद अजय मारू अरविंद सोमानी मुकेश काबरा प्रेम प्रकाश अग्रवाल सोहन दारुका अरुण जालान मनोज कल्याणी राम शर्मा सहित 80 से ज्यादा सदस्यों व कार्यकर्ताओं ने श्री श्याम भंडारे की व्यवस्था में सहयोग किया।

विशेष श्रृंगार किया गया

मकर सक्रांति की पूर्व संध्या पर हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में विशेष शृंगार किया गया। मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि कोलकाता से विशेष रूप से पांच कलर के डालिया फूल लाल गुलाब फूल रजनीगंधा फूल मुर्गन फूल पीला गेंदा फूल तुलसीदल की मोटी मोटी फूल मालाओं से खाटू नरेश सहित मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं का विशेष मनोहारी श्रृंगार किया गया।

मंगलवार को श्री सुंदरकांड पाठ

श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर 17 जनवरी को संध्या 4.30 बजे से 33 वा श्री सुंदरकांड, श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ मनीष सारस्वत ओम शर्मा व अन्य द्वारा होगा।