रांची (ब्यूरो) । सूरज जैसा चमकना है तो सूरज जैसा जलना होगा। ये बातें रांची यूनिवर्सिटी एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहीं। वह बतौर मुख्य अतिथि एनएसएस मारवाड़ी कॉलेज की ओर से आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। मधुबन तालाब तट पर शुरू हुए इस कैंप की अध्यक्षता प्रो इंचार्ज डॉ आरआर शर्मा ने की। मुख्य अतिथि व कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाया गया। कार्यक्रम का संचालन सह स्वागत भाषण एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी जय प्रकाश रजक ने किया।

मधुकम बस्ती को लिया है गोद

मुख्य अतिथि ने कहा कि एनएसएस के कैंप में स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व विकास के साथ सामाजिक कार्यों का भाव भी विकसित होगा। कहा कि मारवाड़ी कॉलेज की एनएसएस इकाई ने मधुकम बस्ती को गोद लिया है तो आने वाले 03 वर्षों में स्वयंसेवकों द्वारा बदलाव हेतु सामूहिक सकारात्मक प्रयास करना होगा। समारोह में दिवाकर आनंद, पूजा कुमारी, अतुल कुमार, रुचिस्मिता कुमारी, अनिल कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, दीक्षा कुमारी का स्वागत किया गया। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ज्योति किंडो ने कार्यक्रम को संबोधित किया। स्वयंसेवक दिवाकर आनंद, दीक्षा कुमारी, संडे कैंप में पढऩे वाले बच्चे सृष्टि, गौरव ने भी विचार साझा किए। धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी अनुभव चक्रवर्ती ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस के अमित, अजहर, सोनाली, शिवम, अतुल, अकबर, रागिनी, कामिनी केशरी, सुमित, हर्ष, अराधना, चंदन, दीपक, गोविंद, आकांक्षा, रेहान, आदित्य ऋषि आदि ने अहम भूमिका निभाई।