रांची (ब्यूरो) । आईआईसीएम श्रमिक संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि जो भी कर्मचारी पिछले 10 साल से ऊपर कैंपस के अंदर काम करते आ रहे हैं उन्हें नियमित नियुक्ति को लेकर संघ की ओर से एक ज्ञापन प्रबंधन को सौप जाएगा।

बैठक को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि इसके स्थापना काल 1994 से यहां लगभग 210 कर्मी विभिन्न साइट पर काम कर रहे हैं जिनका इपीएफ ईएसआई लगातार कटता रहा है। इन परिस्थितियों में कोर्ट के जजमेंट के आदेश कर्मी फुलफिल कर रहे हैं। ऐसे में इन्हें नियमित नियुक्ति मिलनी चाहिए।

कोल वेज लागू करने

बैठक के बाद एक ज्ञापन कार्यपालक निदेशक आईआईसीएम, कांके के नाम दिया गया। संघ के मुख्य मांगों में 10 वर्ष से ऊपर विभिन्न साइड में कार्यरत कर्मियों का सीधा समायोजन करने, सभी कर्मियों को कोल वेज लागू करने, पूर्व की तरह सालाना इंक्रीमेंट देने, पूर्व की तरह वेतनमान देने, ईपीएफ का भुगतान पूर्ण (ग्रॉस सैलरी)वेतन के आधार पर करना शामिल है। बैठक में मनोज सिंह, विजय शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, वीर बहादुर सिंह, आलोक झा, अखाय बेहरा, प्रीत यादव सहित दर्जनों कर्मी शामिल थे।