रांची(ब्यूरो)। सरकारी कर्मी होने के बावजूद कुछ कर्मचारी गैरकानूनी तरीके से पैसों की उगाही कर रहे हैैं। सिस्टम में रहकर जिसपर सारी व्यवस्थाएं संभालने का दायित्व होता है। ईमानदारी से काम करने करनेे की शपथ लेता है वह भी गलत तरीके से पैसा कमाने में लगा है। कोई चोरी करके तो कोई रिश्वत लेकर ऊपरी कमाई में जुटा है। इस खेल में रांची नगर निगम के सफाई कर्मचारी, इंफोर्समेंट टीम से लेकर ट्रैफिक पुलिस और पीसीआर के कुछ जवान शामिल हैैं। इन पर अवैध तरीके से पैसों के लेन-देन के आरोप लग रहे हैैं। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के पास ऐसे कई उदाहरण हैं, जो यह बता रहे हैं कि किन-किन तरीकों का इस्तेमाल कर ये सरकारीकर्मी अवैध कमाई कर रहे हैैं।

केस 1, 18 सितंबर

पैसा लेने का इजाद किया नया फार्मूला

ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने रिश्वत लेने का नया फार्मूला इजाद किया है। हाथ में पैसे लेने से कैमरे में आने या किसी व्यक्ति के देखने की संभावना रहती है। इसे देखते हुए अब पैसा रोड पर गिरा देने का इशारा किया जाता है। जिसे बाद में ट्रैफिक पुलिस जाकर उठा लेते हैं। साइकिल और बाइक से अवैध रूप से कोयला बेचनेवाले पुलिस को चढ़ावा देते हुए पार होते हैैं। पैसे मिलते ही पुलिस अपनी आंखें बंद कर लेती है।

केस 2, 04 अक्टूबर

गौवंश पार कराने के लिए उगाही

इधर, पीसीआर के जवान भी कुछ कम नहीं हैैं। रात 10 बजे के बाद हैवी व्हीकल व दूसरी गाडिय़ों से तो पुलिस के जवान पैसा लेते ही हैं। अब गौवंश पार कराने के लिए भी उगाही शुरू हो चुकी है। ट्रक ड्राइवर जो किसी खटाल वालों के लिए गौवंश लेकर जाते है उनसे भी वसूली हो रही है। कोकर आर्दश नगर के रहने वाले रामजन्म कुमार का आरोप है कि वे किसी खटाल वाले के लिए दो गाएं लेकर अपनी गाड़ी से बख्तियारपुर जा रहे थे। गाड़ी में गाय देखकर गश्ती दल ने उन्हें रोका और दो हजार रुपए की मांग की। ड्राइवर ने जब दो सौ रुपए देने की कोशिश की तो पुलिसवाले उसके साथ गाली-गलौज करने लगे।

केस 3, 05 अक्टूबर

ऊपरी चढ़ावा लेती है ट्रैफिक पुलिस

रांची के मेन रोड स्थित सर्जना चौक के पास एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी पैसा लेता हुआ कैमरे में कैद हो गया। ट्रैफिक पुलिसकर्मी पहले युवक को साइड में बुलाया, उस स्थान पर हाथ आगे बढ़ाकर झट से पैसे ले लिए। इसके बाद दोनों इस कदर हसंते हुए बाहर आए ताकि उन पर कोई शक न करे। हालांकि, यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।

केस 4, 07 अक्टूबर

निगम के सफाईकर्मी कर रहे ऊपरी कमाई

रांची नगर निगम की कचरा ढोने वाली गाड़ी से डीजल की चोरी करते एक सफाईकर्मी पकड़ा गया है। सुनसान जगह पर गाड़ी ले जाकर कर्मचारी गाड़ी से डीजल चुरा रहा था। डीजल चोरी का वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हुआ। इसमें किशोरगंज स्थित ज्योति विहार अपार्टमेंट से एक सफाई कर्मी कचरा ढोनेवाली गाड़ी से तेल निकालता दिख रहा है। वार्ड नंबर 26 के पार्षद ओमप्रकाश ने बताया कि यह खेल काफी लंबे समय से चल रहा है।

गलत काम करनेवालों पर कार्रवाई की जाएगी। वो चाहे सिस्टम का ही व्यक्ति क्यों न हो। शिकायत मिलने पर एक्शन जरूर होगा।

- किशोर कौशल, एसएसपी, रांची