RANCHI:क्भ्-क्म् अप्रैल को खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत स्टेडियम में आयोजित इमा कप अखिल भारतीय रियूशिन कान आमंत्रण कराटे चैंपियनशिप के लिए मेजबान झारखंड टीम का सेलेक्शन कर लिया गया है। टीम में ख्ख् नेशनल प्लेयर्स ने जगह पक्की कर ली है, जबकि राज्य भर से ख्80 प्लेयर्स सेलेक्ट हुए हैं, इनमें क्ख्भ् प्लेयर्स रांची के स्कूलों से हैं। यह जानकारी इमा के तकनीकी निदेशक सह झारखंड रियूशिन कान शितोरियू कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष रिंसी सुनील किस्पोट्टा ने दी। इनमें राकेश तिर्की, इपिल अंकिता हेमरोम, विशाखा सिंह, विवेक खलखो, यसर अराफत, स्वेता हेमरोम, कुमार अभिषेक, स्वेता कुमारी, रोशन दत्ता, शिवा, संभवी मिश्रा, प्रगति प्रियदर्शनी, खुशी जायसवाल, आर्यन जायसवाल, विजय लक्ष्मी, अद्रिका साहू, कशिका श्रीवास्तव, स्योश्री भट्टाचार्य, फरहान अख्तर, राहुल रंजन, देवंती कुमार, प्रिया कच्छप, दीपा विनिता लिंडा शामिल हैं।

एस्कॉट स्कूल के नए भवन का उद्घाटन

भारत माता चौक स्थित एस्कॉट इंटरनेशनल स्कूल के नए भवन का इनॉग्रेशर रविवार को किया गया। इसके बाद प्रिंसिपल कुणाल कश्यप की मौजूदगी में पेरेंट्स और टीचर्स की मीटिंग हुई। पेरेंट्स ने टीचर्स के साथ अपने व्यू शेयर किए। वहीं टीचर्स ने भी अपनी बातों को पेरेंट्स के सामने रखा, ताकि स्कूल में बच्चों को कैसे एक बेहतर माहौल उपलब्ध कराया जा सके। तभी बच्चे पढ़ाई में अपना क्00 परसेंट दे सकेंगे। इसके बाद कैंपस में ही कल्चरल इवेंट का आयोजन किया गया। इसमें टीचर्स ने एक से बढ़कर एक गाने गाए। डायरेक्टर अनुज हेंब्रम और सेक्रेटरी हिमांशु दुबे ने भी इस दौरान टीचर्स का उत्साह बढ़ाया। मौके पर काफी संख्या में स्कूल के टीचर्स मौजूद थे।