--संसद में पेश नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के खिलाफ 12 घंटे काम नहीं करेंगे डॉक्टर्स

ओपीडी सेवा प्रभावित
झारखंड आइएमए के सचिव डॉ। प्रदीप कुमार सिंह ने राज्य के आइएमए सदस्यों (चिकित्सकों) से आह्वान किया है कि वे मंगलवार को सुबह छह से शाम छह बजे तक इमरजेंसी को छोड़ ओपीडी सेवा ठप रखें। उन्होंने कहा है कि इसका असर निजी के अलावा सरकारी अस्पतालों पर भी पड़ेगा, क्योंकि वहां भी आइएमए के सदस्य कार्यरत हैं। इस आह्वान के बाद निजी अस्पतालों में ओपीडी सेवा पूर्णत: प्रभावित हो सकती है।

मरीजों को होगी परेशानी
राजधानी में आधे से अधिक मरीजों का बोझ निजी अस्पतालों पर है। लोकल के अलावा पूरे राज्य एवं समीपवर्ती प्रदेशों के मरीज भी दिखाने के लिए रांची पहुंचते हैं। ऐसे मरीजों को परेशानी होगी। निजी अस्पतालों में सेवा बाधित रहने का असर सरकारी चिकित्सालयों पर पड़ेगा। यहां बड़ी संख्या में मरीज उमड़ेंगे। साथ ही सरकारी अस्पतालों के कुछ चिकित्सक भी यदि इसमें शामिल हुए तो स्थिति और खराब हो सकती है। इस संबंध में रिम्स के निदेशक डॉ। आरके श्रीवास्तव ने कहा कि वे आह्वान करना चाहेंगे कि मरीजों के हित में सेवा दें। सेवा में व्यवधान उत्पन्न न हो, इसके लिए प्रबंधन पूरा प्रयास करेगा। जरूरतमंदों को इमरजेंसी में दिखाकर भर्ती लिया जाएगा।