RANCHI : राजधानी रांची को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए नगर निगम युद्धस्तर पर अभियान चला रही है। इसी के तहत वार्ड-28 में रेलवे लाइन के पास स्थित सेमभर टोली में कम्यूनिटी टॉयलेट का निर्माण कराया गया है, क्योंकि यहां लोगों के घरों में टॉयलेट बनाने के लिए खाली जमीन नहीं थी। इतना ही नहीं, कम्यूनिटी टॉयलेट का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा लोग करें, इसके लिए उन्हें जागरूक भी किया गया। इस मौके पर पार्षद अशोक बड़ाईक और सिटी मैनेजर स्वाति के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

तेजी से चल रहा काम

गौरतलब है कि सिटी के जिन इलाकों में लोगों के घरों में टॉयलेट बनाने की जगह नहीं है उनके लिए पब्लिक टॉयलेट बनाया जा रहा है। राजधानी में 22 कम्युनिटी टॉयलेट का निर्माण किया जाना है। अबतक 15 कम्युनिटी टॉयलेट बन चुके हैं, जबकि सात टॉयलेट के निर्माण का काम चल रहा है। सिटी मैनेजर स्वाति ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत कम्युनिटी टॉयलेट बनाए जा रहे है, ताकि लोग किसी भी हाल में खुले में शौच न जाए।