रांची (ब्यूरो) । होचर, कांके स्थित चिरंजीवी कॉन्सेप्ट स्कूल परिसर में केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान के तत्वावधान में बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य सुधार के लिए औपचारिक रूप से मानसिक स्वास्थ्य सेवा का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य अलग तरह से सक्षम बच्चों की बौद्धिक असामान्यता, उनके तंत्रिका विकासात्मक विकार, मानसिक अवसाद एवं नकारात्मकता को दूर करने के लिए संसाधन, सुविधा तथा माहौल प्रदान करना है। मानसिक विकार से ग्रसित बच्चों को उन मानसिक परिस्थितियों से निकालना और सामान्य बच्चों को अवसाद की स्थिति में आने से बचाना इस समझौते का मुख्य उद्देश्य है।

मेन स्ट्रीम में जोडऩे पर बल

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा विद्यालयों में मानसिक रूप से समस्याग्रस्त बच्चों को समान अवसर प्रदान कराना एवं समाज की मुख्यधारा से जोडऩे पर बल दिया गया है। इन निर्देशों का पालन करते हुए चिरंजीवी स्कूल उन बच्चों के समुचित विकास के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में अभिभावकों, शिक्षकों और बच्चों को शामिल किया गया, जिससे बच्चों की समस्याओं का समुचित समाधान निकाला जा सकेगा और उनमें सुधार लाया जा सकेगा। इससे बच्चे अवसाद और नकारात्मकता से बचेंगे और उनका समुचित विकास हो सकेगा।

ये रहे मौजूद

चिरंजीवी स्कूल इन विषयों पर प्रारंभ से ही सजग और जागरूक रहा है।

इस मौके पर विद्यालय की डायरेक्टर डॉ माया कुमार प्रिंसिपल श्वेता त्रिपाठी, डॉ। दीपांजन भट्टाचार्य (एसोसिएट प्रोफेसर तथा विभागाध्यक्ष, पी एस डब्ल्यू) डॉ.वरुण मेहता (एसोसिएट प्रोफेसर पी एस डब्ल्यू) डॉ के प्रसाद रेड्डी (असिस्टेंट प्रोफेसर, पी एस डब्ल्यू) तथा। स्पीकर के रूप में सुश्री सर्बना भट्टाचार्जी तथा अलखा दिलीप उपस्थित थीं।