रांची (ब्यूरो) । थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित थाईलैंड ओपन कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए भारतीय कराटे टीम थाईलैंड बैंकॉक पहुंच चुकी है। बैंकॉक पहुंचकर भारतीय कराटे खिलाडिय़ों ने प्रतियोगिता के पूर्व प्रशिक्षण में जमकर पसीना बहाया। 8 सितंबर से यह अपने आपने आयु वर्ग के प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे।

भारतीय टीम कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा ने बतलाया की टीम की तैयारी जोरों पर है। भारतीय कराटे टीम में झारखंड के 2 खिलाड़ी शामिल हैं जो 8 सितंबर को अपने दोनों स्पर्धाओं में भाग लेंगे।

12 साल की एलिसन

भारतीय टीम में सबसे जूनियर खिलाड़ी झारखंड की ऐलिसन रूपल खाखा है जो 12 साल से कम आयु वर्ग में काता और 30 किलो से कम वजन वर्ग में फाइट करेगी भारतीय टीम से खेलने वाली सबसे पहली खिलाड़ी होगी वही काजल कुजूर 14 साल से कम आयु वर्ग में काता और 52 किलो से कम वजन वर्ग में फाइट करेगी

भारतीय कराटे कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि झारखंड के दोनों खिलाडिय़ों का भारतीय टीम में होना और देश का प्रतिनिधित्व करना राज्य के साथ देश को भी गौरवान्वित करता है। यह खिलाड़ी सही मार्गदर्शन और अपनी मेहनत के साथ इस मुकाम पर पहुंचे हैं।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी भारतीय खिलाडिय़ों को विश्व कराटे संघ के तकनीकी कमेटी के सदस्य हंशी भरत शर्मा कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष विजय तिवारी और महासचिव संजीव जांगड़ा ने शुभकामनाएं दी है