RANCHI : 31वीं अखिल भारतीय डाक बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज सोमवार को होगा। खेलगांव स्थित मेगा स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लेक्स के विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में 30 दिसंबर तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में विभिन्न डाक परिमंडलों की 18 टीमों के 129 खिलाडि़यों बीच मुकाबला होगा। नौ कैटेगरी में यह चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी। डाक विभाग के सीपीएमजी अनिल कुमार ने शनिवार को बताया कि इस चैंपियनशिप के इनॉगरेशन सेरेमनी में मंत्री अमर कुमार बाउरी चीफ गेस्ट और महाधिवक्ता विनोद पोद्दार व जेएसएसपीएस खेलगांव के सीईओ आलोक कुमार स्पेशल गेस्ट के रुप में मौजूद रहेंगे। इनॉगरेशन सेरेमनी में कलाकारों की टीम पायका डांस परफॉर्म करेगी। इस मौके पर नरेंद्र गौतम, डायरेक्टर भूपाल राम, फाइनांस के राकेश रंजन, राजेंद्र सिंह, एसएसपी केडी सिंह और एसपी मंडल मौजूद थे।

महासम्मेलन 15 जनवरी को

झारखंड कलवार कलचुरी संघ, धुर्वा का महासम्मेलन अगले साल 15 जनवरी को एचईसी के सेक्टर दो स्थित बंगीय सांस्कृतिक परिसर हॉल में आयोजित होगा। रविवार को संघ की की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। सहस्त्रार्जुन और बलभद्र जी को नमन के साथ संघ की बैठक शुरु हुई। इस मौके पर संघ की नई कमिटी का भी गठन किया गया। इस कमिटी में सुनील जायसवास को अध्यक्ष, गोपालचंद्र भगत, वीरेंद्र साहू, सुरेश प्रसाद, सतीश कुमार चौधरी, रामशंकर प्रसाद, धर्मप्रकाश साहू, सुनील साहू को उपाध्यक्ष बनाया गया है। रमाशंकर प्रसाद और रामजी प्रसाद को महासचिव, राजेश कुमार, मंटू जायसवाल, संजय जायसवाल और कैलाश प्रसाद को सचिव का जिम्मा मिला है। इसके अलावा शकुंतला जायसवाल महिला विंग के अध्यक्ष व अंजली भगत उपाध्यक्ष बनाई गई हैं।