रांची (ब्यूरो): बैठक में इंडस्ट्री के विशेषज्ञों और विश्वविद्यालय के डीन, हेड, को-ऑर्डिनेटर और आईक्यूएसी टीम ने भाग लिया। वीसी ने कहा कि सभी के मिलकर कार्य करने से सीयूजे हर क्षेत्र में उन्नति करेगा और नयी शिक्षा नीति के अनुरूप विश्वविद्यालय के विजन और मिशन बनाने पर बल दिया।

विस्तृत रिपोर्ट पेश की

इस अवसर पर आईक्यूएसी निदेशक प्रो आरके डे ने एनआईआरएफ और नैक पर विस्तृत रिपोर्ट पेश की। उन्होंने गुणवत्ता सुधार को लेकर कई सुझाव दिए और भविष्य में होने वाले एनआईआरएफ और नैक को लेकर अभी से तैयारी करने पर जोर दिया।

कनेक्शन की जरूरत

इस अवसर पर इंडस्ट्री एक्स्पर्ट चंद्रकांत प्रताप रायपत ने कहा कि विश्वविद्यालय को इंडस्ट्री से कनेक्ट करने की जरूरत है, जिसका लाभ भविष्य में निश्चित तौर पर मिलेगा। इसके साथ ही एक्स्पर्ट मोहम्मद इकबाल आलम ने ऑनलाइन मोड में बैठक में सहभागिता की। इस अवसर पर आईक्यूएसी सदस्य डॉ नगापवन ने धन्यवाद किया।

बीए अर्थशास्त्र सेमेस्टर एक में एडमिशन शुरू

गोस्सनर कॉलेज बीए अर्थशास्त्र सेमेस्टर-1 में दो अगस्त से एडमिशन शुरू हुआ। जैक बोर्ड से उत्तीर्ण एसटी/एससी स्टूडेंट्स के लिए 65 प्रतिशत, ओबीसी/जनरल के लिए 70 प्रतिशत तथा सीबीएसई/ आईसीएसई बोर्ड से उत्तीर्ण एस टी/एससी विद्यार्थियों के लिए 70 प्रतिशत तथा ओबीसी/जनरल विद्यार्थियों के लिए 75 प्रतिशत कट ऑफ माक्र्स हैं। नामांकन के लिए एडमिशन फॉर्म, डिक्लेरेशन फॉर्म, दसवीं और बारहवीं के प्रवेश पत्र, अंक पत्र, सीएलसी/ टीसी, चरित्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र लाना आवश्यक हैं। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तथा नामांकन 12.30 बजे अपराहन से 2.30 बजे अपराहन तक ही लिया जाएगा। पहले कट ऑफ माक्र्स के विद्यार्थी 20 अगस्त तक नामांकन ले सकते हैं। यह जानकारी अर्थशास्त्र विभाग के एचओडी प्रो बेनिसन कच्छप ने दी।