रांची (ब्यूरो) । जय जय जय खाटू के वासी जय जय बाबा श्याम शरणागत हम आए आपके दर्शन हमको दे दो श्याम के ताली कीर्तन से प्रात: 8.30 बजे श्रृंगार आरती के बाद हरमू रोड का श्री श्याम मंदिर गूंज रहा था। अवसर था सावन माह की अंतिम चांदनी पुत्रदा एकादशी के पूजन दर्शन का। हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में प्रात: 5.00 बजे से भक्तजन अमर पड़े थे। भक्तजन अपनी अरदास के साथ खाटूनरेश के दरबार में मत्था टेक रहे थे। श्री श्याम मित्र मंडल के पहले महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि पुत्रदा एकादशी के अवसर पर मंदिर में विराजमान खाटू नरेश लड्डूगोपाल जी शिव परिवार हनुमान जी व गुरुजनों को हरियाली नवीन पोशाक (बागा) पहनाया गया।

देवताओं को सजाया गया

लाल गुलाब पीला गेंदा रजनीगंधा तुलसीदास सूर्यमुखी की मोटी मोटी फुल महिलाओं से मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं को सजाया गया। इस अवसर पर रिद्धि सिद्धि व प्राचीन तेल चित्रों को भी फूलों से सजाया गया। फिर गुलाब के विशेष रूह इत्र से खाटू नरेश का मसाज करके गोधूलि बेला के पहले मंदिर के कपाट खोल दिए गए। मंडल के मंत्री श्याम सुंदर शर्मा व मंदिर के आचार्य ने सभी गर्भ गृह का सजावट किया।

जयपुर निवासी लक्ष्मीनारायण शर्मा ने श्रृंगार प्रदीप सोनी ने पोशाक मधुशर्मा ने पंचमेवा अन्नपूर्णा सरावगी रबड़ी प्रसाद एक भक्त ने गिरीगोला एक भक्त ने फल प्रसाद की सेवन निवेदित की।

केसरिया पेड़ा का भोग

पुत्रदा एकादशी का मुख्य समारोह रात्रि 9.30 बजे प्रारंभ हुआ।

लक्ष्मीनारायण शर्मा मधु देवी शर्मा ने खाटू नरेश की अखंड ज्योति प्रज्वलित करके केसरिया पेड़ा पंचमेवा विभिन्न फल केसरिया दूध रबड़ी नारियल मगही पान आदि का प्रसाद अर्पित कर परिवार के लिए खुशहाली की प्रार्थना कर खाटू नरेश के दरबार में माथा टेका। मंडल के उपमंत्री अनिल नारनोली ने पूजन अनुष्ठान करवाया। इस अवसर पर बाबा श्याम की अखंड ज्योति में आहुति देने के लिए भक्तों की कतार लगी रही। भक्तजन दर्शन कर भाव विभोर हो रहे थे। इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के सानिध्य में 3 घंटे का भजन संकीर्तन व संगीतमय भजन का कार्यक्रम हुआ।