रांची(ब्यूरो)। जेसीआई रांची की जेसीरेट्स ने बटरफ्लाई प्ले स्कूल में समर कैंप का आयोजन किया, जो 23 मई से 25 मई तक चला। कार्यक्रम सुबह 9:30 से दोपहर 1:30 बजे तक चला। इसमें 51 बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस क्रम में बच्चों ने बहुत सारी चीजें सीखीं। बच्चों को यंग इंडिया द्वारा उनकी सेफ्टी देखते हुए उन्हें गुड टच और बैड टच के बारे में बताया गया। गर्मी को देखते हुए रेन डांस का आयोजन किया गया, जो बच्चों ने बहुत पसंद किया। बच्चों ने पानी में बहुत नाचा और खेला। बच्चों के खेलने के लिए ट्रामपॉलिन और जंपिंग बैग की विशेष व्यवस्था की गई थी।

जुंबा डांस सीखा

बच्चों ने आर्ट एंड क्राफ्ट भी सीखा। डेंटल चेकअप के लिए डेंटिस्ट थे और उनके मैथमेटिकल स्किल को बढ़ाने के लिए अबेकस का प्रशिक्षण दिया गया। बच्चों ने हाथों से दीया, ग्लास, गुल्लक, कटोरा आदि बनाना सिखा। बच्चों ने गर्मी में पूल पार्टी का भी भरपूर लुत्फ उठाया। जुंबा टीचर द्वारा रेन डांस करते हुए जुंबा सीखा। अंत में केक कटिंग के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। बच्चों ने फल, वेलकम ड्रिंक, चॉकलेट्स, स्नैक्स और लंच का लुत्फ उठाया।

रिटर्न गिफ्ट भी

इवेंट के स्पॉन्सर यूसीमस जिन्होंने अबेकस सिखाया, नवअंकुरम जिन्होंने स्कूल बस से बच्चों को घर से लाने ले जाने में मदद की। डेंटल सॉल्यूशन की डॉक्टर शिक्षा गुप्ता ने सभी बच्चों का दांत चेकअप किया, पायल जैन ने तीनों दिन फल उपलब्ध कराया और अंकित अग्रवाल ने एक दिन बच्चों के लिए ड्रिंक उपलब्ध कराया। जेसीआई रांची को कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुत बड़ा योगदान दिया। कार्यक्रम में जेसीरेट शीतल शर्मा, नीमा कक्कर, सौम्या अग्रवाल, ऋषिका पटेल, रेखा मोदी, रुचिका मोदी, मेघा चौधरी, बिना अग्रवाल, पायल अग्रवाल, आशा पोद्दार, रुचि अग्रवाल, जेसी सौरभ शाह, प्रतीक जैन, नारायण मुरारका, राकेश जैन, गौरव अग्रवाल, अनंत जैन, अभिनव मंत्री, प्रवीण अग्रवाल, सुमित केडिया आदि मौजूद थे।