रांची(ब्यूरो)। चौथे श्रीमोहनलालजी नोपानी अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जेके इंटरनेशनल अगरू ने जीत हासिल की। वहीं, फाइनल मैच में मनन विद्या को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट गेंदबाज मनन विद्या के विशाल कुमार ने 6 मैचों में कुल 15 विकेट झटके तथा उत्कृष्ट बल्लेबाज जेके इंटरनेशनल अगरू के कृष प्रधान रहे, जिन्होंने कुल 6 मैचों में 279 रन बनाए तथा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट हर्षित कुमार(मनन विद्या)रहे।

रोमांचक रहा फाइनल

फाइनल मैच जेके इंटरनेशनल अगरू तथा मनन विद्या रांची के बीच खेला गया, जिसमें जेके इंटरनेशनल अगरू पहले बैटिंग करते हुए मनन विद्या को 184 रनों का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करते हुए मनन विद्या 20 ओवर में 8 विकेट खोकर कुल 153 रन ही बना पाई, जिससे जेके इंटरनेशनल इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में 30 रनों से विजयी रहा।

सेमीफाइनल मैच

इससे पहले पहला सेमीफाइनल विकास विद्यालय रांची तथा मनन विद्या रांची के बीच खेला गया, जिसमें मनन विद्या 3 विकेट से विजयी होकर फाइनल में पहुंचा। दूसरा सेमीफाइनल मैच जेके इंटरनेशनल स्कूल अगरू तथा जवाहर विद्या मंदिर श्यामली के बीच खेला गया, जिसमें जेके इंटरनेशनल अगरू 30 रनों से विजयी रहा।

प्राचार्य ने दी शुभकामनाएं

टूर्नामेंट में अंपायर के रूप में शाहिद मिर्जा, सूरज कुमार पांडे, मोहम्मद फैयाज, मोहम्मद शमीम अहमद, मोहम्मद जुलकर नैन अहमद तथा दिलीप कुमार सिंह की सराहनीय भूमिका रही। आज फाइनल टीम को ट्रॉफी व मेडल्स देते हुए प्राचार्य विकास विद्यालय पीएस कालरा ने विजयी टीम को बधाई देते हुए कहा कि आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन व खेल भावना का परिणाम है यह ट्रॉफी। आगे भी इसी प्रकार आप मेहनत और लगन से खेलते रहें। सफलता की ऊंचाइयों को छूते रहें। संचालन शिक्षक कृष्णानंद तिवारी व धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक अनूप शर्मा ने किया। पूरे टूर्नामेंट के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री विकास विद्यालय के शिक्षक अनूप कुमार शर्मा का उत्कृष्ट योगदान रहा।