रांची (ब्यूरो) । जेएमएम द्वारा किया जा रहा उपवास कार्यक्रम सातवें दिन भी जारी रहा। पूर्व मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन को रिहा करने की मांग लिये बीते हफ्ते भर से जेएमएम कार्यकता आंदोलन कर रहे हैं। मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के समीप चल रहे उपवास कार्यक्रम के सातवें दिन हजारीबाग केंद्रीय सचिव सह मुख्य संरक्षक प्रभारी सह परिवहन प्राधिकार के सदस्य झारखंड प्रदेश के संजीव बेदिया के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। संजीव बेदिया ने बताया कि संघर्ष ही जेएमएम की पहचान रही है। सात दिन तो क्या सात हजार दिन भी हो जाए तो संघर्ष जारी रहेगा।

ताकतों की फितरत

झामुमो के नेताओं ने कहा कि राज्य में सामंतवादी ताकतों की फितरत रही है कैसे झारखंडियों को लूटा जाय और यहां की खनिज संपदा पर अपना कब्जा जमाया जाए। इसी के खिलाफ हेमंत सोरेन ने अपनी लड़ाई को तेज किया, तो इनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया गया। मौके पर मुस्ताक आलम, हजारीबाग के मुख्य संरक्षक संजीव बेदिया, गौरव पटेल, संजय सिंह, नीलकंठ महतो, मुकेश रावत, शंकर साहू, राजा खान, उज्जवल सिंह समेत अन्य मौजूद थे।