अलबर्ट एक्का चौक के पास महाधरना पर बैठे हॉकर्स

-सीपीआई, एआईटीयूसी और सीपीआई एमएल समेत कई संगठनों के प्रतिनिधि हुए शामिल

RANCHI : रघुवर सरकार फुटपाथी दुकानदारों को उजाड़ रही है। जबतक इन्हें व्यवस्थित नहीं किया जाता, इनको हटाने का विरोध किया जाएगा। न तो खुद चैन से बैठेंगे और न ही सरकार को बैठने देंगे। बुधवार को जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने अल्बर्ट एक्का चौक पर महाधरना पर बैठे फुटपाथ दुकानदारों को संबोधित करने हुए ऐलान किया। गौरतलब है कि मेन रोड व कचहरी रोड से हटाए जाने के बाद नेशनल हॉकर फेडरेशन एसोसिएशन के बैनर तले रांची जिला फुटपाथ दुकानदार संघ चरणबद्ध आंदोलन कर रही है। इस सिलसिले में महाधरना का आयोजन किया गया, जिसमें फुटपाथी दुकानदारों के अलावा कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

जेएमएम का भी समर्थन

जेएमएम भी फुटपाथी दुकानदारों के आंदोलन को समर्थन दे रही है। महाधरना में आए जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि फुटपाथ पर रोजगार कोई शौक से नहीं करता है। फुटपाथ कोई समस्या नहीं है। शहर के बीच में ऐसे कई इलाके हैं, जहां इन्हें व्यवस्थित किया जा सकता है। सरकार अगर इस दिशा में कदम नहीं उठाती है तो हॉकर्स के साथ मिलकर जेएमएम चक्का जाम करेगा। महाधरना में सीपीआई, एआईटीयूसी और भाकपा माले के अलावा सामाजिक संस्था मैत्री के अपराजिता मिश्रा, आईटीडीपी के अविनाश मिश्रा, सिटीजंस फाउंडेशन से गणेश रेड्डी शामिल हुए। महाधरना को रांची फुटपाथ दुकानदार हॉकर संघ की अनीता दास, अध्यक्ष दीपक सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष नागेन्द्र पांडेय, टाउन वेडिंग कमेटी सदस्य शर्मिला नेवार ने भी संबोधित किया।