-सेक्टर स्किल काउंसिल की कार्यशाला में बोलीं मुख्य सचिव

-चयनित सेक्टर स्किल काउंसिलों के साथ हुआ एमओयू

RANCHI(5 ह्रष्ह्ल): स्वामी विवेकानंद की जयंती नेशनल यूथ डे 12 जनवरी को 25 हजार स्किल्ड युवाओं को राज्य सरकार रोजगार देगी। स्किल डेवलपमेंट स्किम के तहत ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके युवाओं को एक साथ नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। ये बातें चीफ सेक्रेट्री राजबाला वर्मा ने कहीं। गुरुवार को वह झारखंड में रोजगार की संभावना विस्तार के लिए आयोजित सेक्टर स्किल काउंसिल्स समिट में बोल रही थीं। उन्होंने बताया कि सीएम के निर्देश पर इस दिशा में प्रयास तेज कर दिया गया है। इसमें सेक्टर स्किल काउंसिल्स की भी अहम भूमिका होगी।

हर हाथ को काम का आह्वान

झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी द्वारा आयोजित इस समिट में मुख्य सचिव ने कौशल विकास को मिशन के रूप में लेने तथा हर हाथ को काम सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, युवाओं को हुनरमंद बनाकर ही पूंजी निर्माण संभव है। इसी से झारखंड का समग्र विकास भी होगा। इससे पहले, उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने कौशल विकास कार्यक्रम के क्रियान्वयन में सेक्टर स्किल काउंसिल्स की भूमिका पर प्रकाश डाला। मौके पर मिशन निदेशक रवि रंजन, सोसाइटी के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी अमर झा, टेलीकॉम सेक्टर काउंसिल के सीईओ एसपी कोचर आदि ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर चयनित सेक्टर स्किल काउंसिल के प्रतिनिधियों के साथ एमओयू हुआ। वहीं, 25 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एक्शन प्लान भी तैयार हुआ।