RANCHI : तीन सितंबर 2012 को रांची के डिबडीह में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी समेत कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को ज्यूडिशियल इनक्वॉयरी कमीशन के रिटायर्ड जज रामविलास गुप्ता ने क्लीन चिट दे दी। रिपोर्ट में प्रदर्शन के दौरान वाटर टैंकर से दबकर हुई पोले उरांव की मौत और लाठीचार्ज में जख्मी हुए लोगों के प्रकरण में डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन को दोषी ठहराया है।

गौरतलब है कि सितंबर 2012 को विस्थापितों की मांग को लेकर झाविमो द्वारा प्रदर्शन किया गया था। इसमें कई लोग चोटिल हुए थे। प्रदर्शन के बाद झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी और प्रदीप यादव समेत सैकड़ों नेताओं के खिलाफ डोरंडा थाने में मामला दर्ज किया गया था। सैटरडे को झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कमीशन ने उनलोगों को क्लीन चिट दे दी है। अब सरकार दोषियों पर अविलंब कार्रवाई करे।