रांची(ब्यूरो)। सावन माह की पहली कामदा एकादशी पर हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में खाटू नरेश के दर्शन व महादेव की पूजा अभिषेक करने के लिए भक्तजन उमड़ पड़े। एकादशी के अवसर दिवा कालीन पहला श्रृंगार करके प्रात: 8:30 बजे आरती करके भोग अर्पित किया गया। दोपहर में भोग व शंख आरती करके मंदिर के पट विश्राम हेतु बंद किए गए। अखंड च्योति में आहुति देने के लिए भक्तों की कतार लगी रही। मंदिर परिसर खाटू नरेश के जय जयकारों से गूंज रहा था।

फूल माला से विशेष श्रृंगार

श्रीश्याम मित्र मंडल के पहले महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि एकादशी के अवसर पर कोलकाता से फूल माला मंगवा कर खाटू नरेश सहित मंदिर में विराजमान श्री रिद्धि सिद्धि, श्री शिव परिवार, श्री बजरंगबली, श्री लड्डू गोपाल जी, श्री शालिग्राम जी, प्राचीन चित्र व गुरुजनों का दिव्य मनोहारी संध्या कालीन विशेष शृंगार किया गया। मंडल के मंत्री श्यामसुंदर शर्मा के नेतृत्व में लाल गुलाब, रजनीगंधा, कामिनी तुलसीदल, कमल मुर्गन, पीला गेंदा के फूलों से मंदिर के गर्भगृह को सजाकर गुलाब रुह से खाटू नरेश की मालिश की गई। गोधूलि बेला के पहले गर्भगृह को दर्शन के लिए खोल दिया गया। दर्शन पूजन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दरबार में हाजिरी लगाई। ग्वाल भोग अर्पित कर रात्रि 7 बजे पंचदीप की आरती की गई।

कीर्तन में झूमे श्रद्धालु

कामदा एकादशी का मुख्य समारोह एकादशी कीर्तन रात्रि 9:30 बजे मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ। इसके पूर्व किशोरगंज निवासी मुकेश वर्णवाल, राधा वर्णवाल, मनीष, सिम्पा वर्णवाल ने अपने परिवार के साथ श्री खाटू नरेश की अखंड पावन च्योति प्रच्च्वलित करके केसरिया पेड़ा, नाशपाती फल, काजू किसमिस, अखरोट, बादाम, अंजीर, विभिन्न मिष्ठान, फल, दूध, रबड़ी, मगही पान का भोग अर्पित कर खुशहाली की प्रार्थना की। मंडल के उपमंत्री अनिल नारनौली ने पूजन अनुष्ठान संपन्न कराया। यजमानश्री वर्णवाल परिवार ने श्रृंगार प्रसाद सेवा एवं अन्नपूर्णा सरावगी ने रबड़ी प्रसाद सेवा निवेदित की। श्री श्रवण ढानढनिया श्याम सुंदर शर्मा गौरव अग्रवाल मोनू सलज अग्रवाल सोनू अनुज मोदी साकेत मनोहर केडिया पंकज गाड़ोदिया अनिल नारनोली संजय सराफ किशन शर्मा निखिल नारनौल दिनेश अग्रवाल रोशन खेमका विशाल पोद्दार आदि ने एक से बढ़कर एक भक्ति से भरपूर भजनों का गायन कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मंडल के पहले महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया रतन शर्मा संजय पोद्दार श्यामसुंदर जोशी ने भक्तजनों के बीच प्रसाद वितरित किया। देर रात महाआरती के साथ कीर्तन का समापन हुआ।

श्री श्याम भंडारा कल

श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में शनिवार 15 जुलाई को संध्या 5 बजे से 71वां श्री श्याम भंडारे का आयोजन किया जाएगा। रातू रोड निवासी मुरारी लाल अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल अपने परिवार के साथ भंडारे की सेवा निवेदित करेंगे। यह जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी।