रांची (ब्यूरो) । श्री श्याम मित्र मंडल रांची द्वारा निर्मित व संचालित हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में श्री रामनवमी के अवसर पर गुरुवार को खाटू नरेश का महास्नान उत्सव अनुष्ठान मनाया गया। श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसररिया ने बताया कि गंगाजल दूध दही शहद इत्र गुलाब फु ल आदि के महामिश्रण से खाटू नरेश का महास्नान करवाकर नवीन बैंगनी कलर का बागा पहनाकर लाल गुलाब बेली सूर्यमुखी तुलसीदल की मोटी मोटी फुल मालाओं से खाटू नरेश को सजाया गया। गुलाब रूह से मसाज करके पंचमेवा पंच फूल पंजीरी पंचामृत ककड़ी खीरा मिष्ठान नमकीन का भोग लगाया गया।

प्रसाद बांटा गया

मंडल के मंत्री श्री श्यामसुंदर शर्मा मंदिर के प्रथम आचार्य रत्नाकर शर्मा आचार्य अनूप दाधीच व मंदिर के आचार्यों ने महास्नान अनुष्ठान संपन्न करवाया। राजा रामचंद्र के जन्म समय 12.00 बजे मंदिर के पट खोल कर पंचदीप की आरती की गई। भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। कृष्ण कुमार अग्रवाल, मधु अग्रवाल, उत्कर्ष अग्रवाल और हर्ष अग्रवाल ने अपने परिवार के साथ श्रृंगार सेवा बागा सेवा पंचमेवा प्रसाद आदि की सेवानिवृत्त की। श्री खाटू धाम के शिक्षा मंदिर की परंपरा के अनुसार ही सभी कार्यक्रम मनाया गया।

56वां श्री श्याम भंडारा

श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम भंडारा का आयोजन किया गया। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी की देखरेख में आलू छोला का प्रसाद बनाया गया था। श्री श्याम मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं को भंडारा का प्रसाद अर्पित किया गया। भजन का गायन करके देवी देवताओं की मनुहार कर भोग स्वीकार करने की निवेदन किया गया। श्याम सुंदर जोशी आत्माराम मोदी रंजीत गाड़ोदिया, डॉ प्रवीण नारसरिया, सुभाष रौनक पोद्दार, राजेश कतरूका, श्याम सुंदर शर्मा, पंकज गाड़ोदिया, स्नेह पोदार, प्रकाश अग्रवाल, शंकर लाल सोमानी, उत्कर्ष लोहिया, संजय सर्राफ, विष्णु जालान, श्रवण ढानढनिया, कमलेश सावा, रोशन खेमका ने 56वें भंडारे की सेवा निवेदित की। कार्यक्रम के संयोजक संजय सराफ हैं।

आठ हजार ने प्रसाद लिया

आठ हजार से ज्यादा भक्तों ने श्री श्याम भंडारे का प्रसाद प्राप्त किया। खाटूनरेश की जय जय कार बजरंगबली की जय जयकारों के बीच श्री श्याम भंडारे का वितरण प्रारंभ किया गया। सुरेश सरावगी, पूर्व सांसद अजय मारू, श्याम सुंदर जोशी, गौरव अग्रवाल मोनू, रौनक पोद्दार, अरविंद सोमानी, राहुल मारू, पंकज गाड़ोदिया, राजेश चौधरी, श्यामसुंदर जोशी, अभिषेक सरावगी सहित 50 से ज्यादा स्वयंसेवक ने भंडारा वितरण में सहयोग किया।