RANCHI: लोअर बाजार थाना पुलिस ने नायाब होटल से ख्ब् वर्षीय आमिर सोहेल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चार लैपटॉप, पांच मोबाइल, म्0 सिम भी बरामद किया है। आमिर मूल रूप से पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र का निवासी है, जो रांची के हॉस्टल में रह कर लैपटॉप, मोबाइल व पर्स उड़ाता था। वह जयपुर में बीबीए सेकेंड ईयर का स्टूडेंट था, जो अब पढ़ाई छोड़ चुका है। वहीं, पुलिस ने उस शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया है, जो उससे चोरी किए गए लैपटॉप आदि को सस्ते दामों पर खरीदता था और बाजार में महंगे दामों पर बेच डालता था।

ऐसे आया गिरफ्त में

सिटी डीएसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि क्ख् मार्च और ख्फ् मार्च को लोअर बाजार थाना एरिया स्थित एक हॉस्टल से लैपटॉप की चोरी हुई थी। पुलिस ने जब इस संबंध में छानबीन की तो पाया कि एक लड़का सुबह-सुबह आता है और किसी के भी कमरे में घुस कर लैपटॉप, मोबाइल और पर्स लेकर फरार हो जाता है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस ने उसका पता लगाया और उसके पीछे आदमी लगा दिए। लैपटॉप चोरी करने के बाद उसे वह रोस्पा टॉवर स्थित लकी इंफोटेक्स में क्8 हजार रुपए में बेच डालता था। पुलिस ने बताया कि आमिर सोहेल ने अबतक म्0 मोबाइल चुराए हैं। मोबाइल बेच देता था और सिम अपने पास रख लेता था।