रांची(ब्यूरो)। अनंतपुर स्थित समृद्धि एनक्लेव में पिछले दिनों लिफ्ट से गिरकर ओडि़शा के दमनजोड़ी दिल्ली पब्लिक स्कूल में कार्यरत शैलेश कुमार श्रीवास्तव की मौत हो गई। यह घटना एक बानगी मात्र है। असल में सिटी के कई अपार्टमेंट और सरकारी भवनों कीलिफ्ट मौत की लिफ्ट बन चुकी हैं। हालांकि, शैलेश श्रीवास्तव की मौत ने एक बार फिर से अपार्टमेंट में बिल्डरों और सोसाइटी द्वारा लिफ्ट के रखरखाव की व्यवस्था पर सवाल उठा दिया है। इधर राजधानी के दर्जनों अपार्टमेंट की लिफ्ट की स्थिति अच्छी नहीं है और जर्जर स्थिति में लिफ्ट का संचालन हो रहा है, जो बड़े हादसों को दावत दे रहे हैं। बता दें कि एक-एक अपार्टमेंट में दर्जनों परिवार रहते हैं। बहुमंजिला इमारतों में लोग पूरी तरह से लिफ्ट पर ही निर्भर हैं। लेकिन इसके रख-रखाव को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा। जहां पांच लिफ्ट बिल्डर को देनी थी, वहां दो ही लिफ्ट पर पूरे अपार्टमेंट का भार है।
समृद्धि एनक्लेव ब्लाक बी, अनंतपुर
राजधानी के दर्जनों अपार्टमेंट में लिफ्ट का मेंटेनेंस न होने की बात सामने आ रही है। इन अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। समृद्धि अपार्टमेंट के ही ब्लाक बी की लिफ्ट में भी लगातार परेशानी आ रही है। लिफ्ट को बंद भी कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार शिकायतों के बाद भी ठीक नहीं कराया जा रहा।
नारायण अपार्टमेंट, अनंतपुर
समृद्धि अपार्टमेंट के पास ही नारायण अपार्टमेंट की लिफ्ट भी खराब होती रहती है। हाल फिलहाल में ही लिफ्ट रुक गई थी, जिसके बाद लिफ्ट बनवाई गई। बिङ्क्षल्डग में आने-जाने वाले लोगों को परेशानी होती है। दर्जनों परिवार अपार्टमेंट में रहते हैं।
ईशानी अपार्टमेंट
ईशानी अपार्टमेंट की लिफ्ट भी खराब है। लिफ्ट के बाहर ही नोटिस चिपकाया हुआ है कि कृप्या बाहरी व्यक्ति लिफ्ट का प्रयोग ना करें, कभी भी फंस सकते हैं। लिफ्ट भी बंद कर दी है। गार्ड का कहना है कि बैटरी नहीं होने के कारण लिफ्ट को बंद कर दिया गया है। इस अपार्टमेंट में भी दर्जनों परिवार रहते हैं।
रिम्स की लिफ्ट भी रहती है खराब
झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रांची स्थित रिम्स की लिफ्ट की हालत भी कुछ ठीक नहीं है। यहां भी लिफ्ट की खराबी के कारण मरीज और उनके परिजनों को काफी परेशानियां होती हैं। कई बार छोटे-बड़े हादसे भी हो चुके हैं। लेकिन रिम्स प्रबंधन का इस ओर कभी कुछ खास फोकस नहीं रहा है।
सोसाइटी की लापरवाही से हुई मौत
मृतक शैलेश श्रीवास्तव के परिजनों ने सोसाइटी पर आरोप लगाते हुए कहा कि शैलेश कुमार की मौत सोसाइटी द्वारा लापरवाही बरतने के कारण हुई। स्वजनों ने बताया कि बीते कई माह से लिफ्ट खराब थी। बटन दबाने पर लिफ्ट नहीं आती थी। लेकिन दरवाजा खुल जाता था। इसको लेकर सचिव को कई बार शिकायत की गई। लेकिन सचिव ने ठीक नहीं कराया। इससे पूर्व में भी लिफ्ट से गिरकर एक व्यक्ति को चोट लगी थी। पहले फ्लोर से गिरकर व्यक्ति को ज्यादा चोट नहीं आइ थी। लेकिन इसके बावजूद लापरवाही बरती गई। जिसके कारण शैलेश की मौत हुई।

दो माह पहले ही मैंने सचिव का पद संभाला है। मेरे पास सोसाइटी की लिफ्ट को लेकर कोई भी शिकायत नहीं आई है। प्रतिदिन लोग लिफ्ट का प्रयोग करते हैं। बीते 10 वर्षों से एक ही कंपनी प्रतिमाह लिफ्ट का मेंटेनेंस करती है। इस माह भी मेंटेनेंस कराया गया था।
-मधुकर परिहार, सचिव, समृद्धि एनक्लेव सोसायटी