रांची(ब्यूरो)। चुनाव का पर्व, देश का गर्व। यह केवल नारा नहीं, बल्कि इसे साकार करना है। ये बातें रांची यूनिवर्सिटी के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहीं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु महत्वपूर्ण कार्य करना है एवं युवाओं की सक्रिय भागीदारी हेतु अपना बहुमूल्य योगदान देना है। डॉ ब्रजेश कुमार लोकसभा चुनाव को लेकर एनएसएस के जागरूकता अभियान को संबोधित कर रहे थे।

अप्रैल तक चलेगा अभियान

अभियान के अंर्तगत मेरा वोट देश के लिए, चुनाव का पर्व देश का गर्व विषय को लेकर आम युवाओं के बीच सघन जागरूकता अभियान मार्च एवं अप्रैल माह में चलाया जाएगा। रांची यूनिवर्सिटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के इस महापर्व में कई प्रकार के कार्यक्रम करने की योजना है। यह अभियान प्रत्येक कॉलेज व यूनिवर्सिटी के विभागों में चलाया जाएगा।

ऐसे करेंगे युवाओं को अवेयर

1. कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी विभागों में संगोष्ठी, युवा संवाद, नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा।

2. कॉलेज स्तर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं होंगी, जिसके अंतर्गत भाषण, निबंध, पेंटिंग, कविता लेखन, मोबाइल फोटोग्राफी, वीडियो रील्स एवं क्विज का आयोजन किया जाएगा।

3. कॉलेज स्तर पर मतदाता शपथ, प्रभातफेरी, मतदाता जागरूकता रैली आदि का आयोजन किया जाएगा।

4. कॉलेज स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों का सोशल मीडिया के माध्यम से आम नागरिकों के बीच जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाएगा।

5. कॉलेज द्वारा गोद लिये गांवों में जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत जन चौपाल, नुक्कड़ नाटक, मतदान के महत्व को लेकर जागरूकता रैली निकाली जाएगी।

6. कॉलेज स्तर पर संपन्न विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों के लिए यूनिवर्सिटी स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन अप्रैल के फस्र्ट वीक में किया जाएगा।

मतदाता संकल्प सभा

आज रांची यूनिवर्सिटी की राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आरयू की बेसिक साइंस बिल्डिंग परिसर में आगामी चुनाव पर्व को लेकर एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार के अध्यक्षता में मतदाता शपथ, नुक्कड़ नाटक एवं मतदाता संकल्प सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस टीम लीडर दिवाकर आनंद ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन सुरभि कुमारी ने किया। आयोजन को सफल बनाने में पुरुषोत्तम, अतुल, ऋकेश, अनिल, दीक्षा, दीपक, मेराज, अंकित सुमित, स्वरा, अक्षिता, प्रेरणा, सुजिता, आदित्य समेत अन्य का अहम योगदान रहा।