रांची: राजधानी रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक लुटेरा गिरोह का खुलासा किया है, जो लोहे की नकली पिस्टल दिखाकर आम लोगों को लूटते थे। इनमें दो नाबालिग समेत सात लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। इस गिरोह ने 31 दिसंबर को ट्रक व छोटे वाहन चालकों समेत राहगीरों से लूटपाट की थी। मामले में एक जनवरी को प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते गैंग को दबोच लिया है। वहीं, इनके पास से पुलिस लोहे की नकली पिस्टल, लूटकांड को अंजाम देने में इस्तेमाल फर्जी नंबर वाली दो बाइक बरामद की है। इसके अलावा महंगे कीपैड मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं।

घाटीमार्ग में लूटते थे वाहनों को

बीते कुछ दिनों से बुढ़मू में यह गिरोह सक्रिय हुआ था। ट्रक चालक, बस चालक के साथ-साथ आम राहगीरों को भी अपना निशाना बनाता था। बुढ़मू रोड से गुजरने वाले ट्रक तथा ट्रैक्टर सहित छोटे वाहनों के ड्राइवर व राहगीरों के साथ तिरुफॉल के पास घाटी मार्ग में लूट को अंजाम दिया जाता था। जिससे बुढ़मू के लोग सहमे हुए थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस गिरोह में आठ लुटेरों का हाथ है, जिसमें सात की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें राहुल कुमार गंझू, राहुल सिंह, बसंत करमाली, केवल कुमार गंझू, कलेश्वर गंझू समेत 2 नाबालिग शामिल हैं। थाना प्रभारी सीधेश्वर महथा ने बताया कि लूटकांड में लोहे की नकली पिस्टल का इस्तेमाल करते थे।