-महाशिवरात्रि के मौके पर लाखों श्रद्धालुओं ने बैद्यनाथ धाम देवघर में किया जलाभिषेक

-जिला प्रशासन की ओर से मंदिर कैंपस व श्रद्धालुओं के ऊपर चार्टर विमान से फूलों की वर्षा की गई

RANCHI: महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर बैद्यनाथ धाम देवघर में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ को शुक्रवार को जलार्पण किया। श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच मंदिर कैंपस में जिला प्रशासन की ओर से विमान से फूलों की वर्षा कराई गई। बाबा बैद्यनाथ के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था व श्रद्धा का एक अनूठा संगम देवनगरी में देखने को मिला। देवतुल्य श्रद्धालुओं को एक नयी अनुभूति प्रदान करने की दिशा में प्रशासन से अनुमति के बाद शिवरात्रि महोत्सव समिति द्वारा चार्टर प्लेन से मंदिर प्रांगण में पुष्प की वर्षा श्रद्धालुओं व बाबा मंदिर पर की गई। पहली बार देवघर में शिव बारात 1994 में निकाली गयी थी। इसके बाद से शिव बारात की भव्यता और प्रसिद्धि बढ़ती चली गई।

सिक्योरिटी टाइट

इधर, महाशिवरात्रि के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के मुकम्मल इंतजाम किये गए। उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देशानुसार एनडीआरएफ के 42 सदस्यों की टीम मंदिर प्रांगण, शिवगंगा सरोवर एवं मंदिर के आसपास क्षेत्रों में प्रतिनियुक्त की गई थी। महाशिवरात्रि के दौरान एनडीआरएफ के जवान 2 बोट के साथ शिवगंगा में उपस्थित है। साथ ही दूसरी टीम मंदिर प्रांगण में मुस्तैद है। इन टीमों में गोताखोर भी मौजूद है। कल सुबह तक एनडीआरएफ की टीम सभी जगहों पर तैनात रहेगी। उपायुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि शिवगंगा सरोवर में जलस्तर अधिक है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।