रांची (ब्यूरो) । सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या समिता सिन्हा राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर कक्षा पांचवीं और छठी के बच्चे, विभिन्न कार्यक्रमों के प्रतिभागी, एनसीसी कैडेट, शिक्षक और अन्य स्टाफ सदस्य शामिल थे, जिन्होंने राष्ट्रगान गाया और एक सुर में आजादी की खुशी व्यक्त की। तीनों टुकडिय़ों ने अनोखा मार्च पास्ट किया।

शानदार प्रदर्शन किया

एनसीसी टुकड़ी का नेतृत्व दसवीं कक्षा के विधान आनंद ने किया, उसके बाद जूनियर छात्रों के एक अन्य समूह, जिसका नेतृत्व कक्षा पांच के अनीश कुमार सिंह ने किया और एससीएस कमांडो नामक एक विशेष समूह ने भी शानदार प्रदर्शन किया। जूनियर विंग के छात्रों द्वारा भी शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां उन्होंने राज्य तेलंगाना और झारखंड पर समूह गीत, कक्षा पांच की आकृति खवास द्वारा हिंदी भाषण, एक नृत्य (जयतु जयतु भारतम) जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से देश के लिए अपनी भावनाओं और आकांक्षाओं को व्यक्त किया। स्कूल की प्राचार्या समिता सिन्हा ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें भारत की समृद्ध परंपरा और संस्कृति को बनाए रखने, मिलकर काम करने और सामाजिक बुराइयों को दूर करने और सद्भाव में रहना सीखने का संकल्प लेने को कहा। उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हम एक स्वतंत्र देश में पैदा हुए हैं और हमें कड़ी मेहनत करने की जरूरत है ताकि हमारे पूर्वजों द्वारा किए गए बलिदान व्यर्थ न जाए।

संत माइकल्स स्कूल में मना स्वतंत्रता दिवस

अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड स्थित सेंट माइकल्स पब्लिक स्कूल, न्यू अशोक नगर, रांची के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इस समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक डॉ दीपक कुमार सिन्हा एवम रमाकांत प्रसाद ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर एक स्वागत गान और गणेश वंदना से किया गया। इस मौके पर देश भक्ति से जुड़े कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुत किया गया।

ये हुए शामिल

जिसे अभिभावकों एवम आगंतुकों ने देखकर भूरी-भूरी प्रशंसा की।

इस समारोह को सफल बनाने में विद्यालय की प्राचार्या सुषमा सिन्हा, उप प्राचार्य अक्षय कुमार सिन्हा, वरिष्ट शिक्षक निर्मल कुमार चौधरी, संदीप कुमार, पुरषोत्तम पाण्डेय, विवेक कुमार सिंह, धीरज कुमार, रेणु मिश्रा, सुनीता धार,अंजू कुमारी, सुमन सिंह, नाफिश फातिमा, अजविया फातेमा, तब्बसूम खातून, अर्शी बानो, स्निग्धा नाग, मनोरमा कुमारी, सदफ रहमान, प्रतिमा नाग एवम सरिता कुमारी का महत्वपूर्ण भूमिका रही।