रांची (ब्यूरो): स्मार्ट टीवी से लेकर वॉशिंग मशीन और फ्रीज की खरीद पर ऑफर दिए जा रहे हैैं। कई दुकानों में जीरो परसेंट इंट्रेस्ट पर इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने की सुविधा उपलब्ध है। दो साल के बाद इस साल बाजार में रौनक देखने को मिल रही है।

स्मार्ट टीवी की मांग

धनतेरस पर विभिन्न ब्रांड की कंपनियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए टीवी के नवीनतम मॉडल को ऑफर के साथ पेश किया है। इस वर्ष दीपावली बाजार में एलजी, सैमसंग, सोनी, पैनासोनिक समेत अन्य कंपनियों ने विभिन्न वर्गों को ध्यान में रखते हुए आधा दर्जन से अधिक टीवी के मॉडल पेश किए हैं। मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड स्मार्ट टीवी की है।

हर दुकान में भीड़

दीपावली और धनतेरस को लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। मेन रोड, रातू रोड, लालपुर, बरियातू, कोकर, डोरंडा, पिस्का मोड़ समेत अन्य सभी इलाकों में स्थित इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की दुकानों तक ग्राहक पहुंच रहे हैं। टीवी, फ्रीज, साउंड सिस्टम समेत अन्य सभी प्रोडक्ट्स की डिमांड जोरो पर है। कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से मंदी में चले रहे इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट आए इस उछाल से सभी शॉप ओनर्स के चेहरे पर खुशी झलक रही है। शॉप ओनर्स के अनुसार बीते दो साल में बाजार में काफी ज्यादा असर पड़ा है, लेकिन सितंबर से बाजार की हालत सुधर रही है।

कंपनी-दुकानदार दे रहे ऑफर

फेस्टिव सीजन में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर ऑफर की भरमार है। कहीं डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं तो कहीं गिफ्ट हैंपर। कंपनी की ओर से स्क्रैच कार्ड भी देने की घोषणा की गई है। सैमसंग, एलजी समेत अन्य कंपनियों की ओर से ऑफर देने का एलान किया गया है। कंपनी के अलावा दुकानदारों की ओर से भी ऑफर दिए जा रहे हैं।

सैमसंग के प्रोडक्ट पर फ्री मोबाइल

लोगों की डिमांड को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स लार्ज रेंज में अवेलेबल हैं। सबसे 'यादा टीवी की डिमांड हो रही है। यहां 55 इंच, 65 इंच का भी टीवी मौजूद है। सैमसंग की खरीद पर 22.5 परसेंट तक कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। सैमसंग के कुछ मॉडलों के टीवी की खरीदारी पर सैमसंग का मोबाइल फोन फ्री दिया जा रहा है। वहीं, बजाज से कोई भी प्रोडक्ट फाइनांस कराने पर भी कंपनी की ओर से ऑफर दिया जा रहा है।

बाजार में ऑफर

-इस वर्ष यूएचडी टीवी सीरीज में फोर के फुल स्मार्ट टीवी को लोग पसंद कर रहे हैं। यह टीवी सीरीज 43 व 55 इंच में 55900 रुपए के ऑफर प्राइस में उपलब्ध है। वहीं, क्यूएनइडी सीरीज टीवी फुल एरा मिनी एलइडी 55 व 65 इंच के मॉडल में 1.25 लाख रुपए तक में उपलब्ध है। इसके अलावा एलइडी के 55 व 65 इंच मॉडल एक लाख रुपए से अधिक की कीमत पर उपलब्ध हैं।

-सोनी ने ग्राहकों के लिए नेक्स्ट जेनरेशन टीवी के मॉडल गूगल टीवी को लांच किया है। एनरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इस टीवी में वाइस कमांड यानी गूगल असिस्टेंट, 10 हजार से अधिक एप, सात लाख से ज्यादा फिल्म व टीवी शो के साथ मौजूद है।

-गूगल टीवी का न्यूनतम बजट मॉडल 32 इंच 26 हजार में उपलब्ध है। वहीं, 43, 50, 55, 65, 75 और 85 इंच मॉडल भी फोर-के गूगल टीवी में उपलब्ध है। इनकी कीमत 39900 रुपए से 4.14 लाख रुपए तक है।

-सैमसंग के स्मार्ट टीवी, फुल एचडी, फुल स्मार्ट टीवी, यूएचडी फोर-के, क्यूएलइडी, यूएचडी, नियो क्यूएलइडी जैसे मॉडल उपलब्ध हैं। सैमसंग टीवी के मॉडल और वैरिएंट 32 इंच से 75 इंच तक के मॉडल में उपलब्ध हैं।

सैमसंग के टीवी से लेखकर वॉशिंग मशीन और फ्रीज पर ऑफर की भरमार है। आठ लाख रुपए कीमत वाले स्मार्ट टीवी की खरीद पर एक लाख रुपए तक का सैमसंग मोबाइल फोन साथ में दिया जा रहा है। वॉशिंग मशीन खरीदने पर ओवन फ्री में दिया जा रहा है। अप टू 27 परसेंट तक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। जीरो परसेंट इंटरेस्ट पर लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।

आलोक गोयनका

गणपति इलेक्ट्रॉनिक्स, लालपुर

इस बार बाजार में काफी अ'छा रिस्पांस है। हर रेंज के लोगों को ध्यान में रखकर टीवी, फ्रीज, वॉशिंग मशीन सहित कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामानों का स्टॉक उपलब्ध कराया गया है। हर प्रोडक्ट की खरीद पर ऑफर दिया जा रहा है। जिस प्रोडक्ट पर कंपनी की ओर से ऑफर नहीं है उसपर हमलोग कस्टमर को गिफ्ट दे रहे हैं ।

राकेश अग्रवाल, प्रिंस इलेक्ट्रॉनिक