RANCHI: ये दिल एक दर्द का दरिया है-जामी यहां ऊधम करेगा हमाराकोई महबूब नहीं है वतन जैसा मेरे यारो, देश से इश्क करके कभी तुम देखो यारोंये पंक्तियां गुरुवार को हरमू स्थित भगत सिंह पार्क में पढ़ी गई। मौका था भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस का। शहीदी दिवस के मौके पर कवि और शायरों ने शहीदों की याद में एक से बढ़ कर एक कविताएं पढ़ीं। डॉ मसूद जामी, राजश्री जयंती, अनिल तन्हा, ओपी बरनवाल, मिथिलेश अकेला सहित अन्य कवियों ने कविताएं पढ़ीं। कार्यक्रम का संचालन एमजेड खान ने की, जबकि अध्यक्षता ओपी वर्णवाल ने किया। मौके पर अविनाश कुमार, आकाश तीर्थ, सुरज श्रीवास्तव, विष्णु राजगढि़या सहित तमाम लोग मौजूद थे।

भगत सिंह क्लब मेंबर्स ने कलेक्ट किया फ्8 यूनिट ब्लड

भगत सिंह क्लब एवं भगत सिंह चैरिटेबल सोसायटी की ओर से शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के शहादत दिवस पर पहाड़ी मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया। अतिथियों के रूप में मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय एवं सुखदेव नगर थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह उपस्थित थे। शिविर में क्लब के सदस्यों ने उत्साह से फ्8 यूनिट रक्तदान किया। कार्यक्रम में सुखदेव नगर थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह, आजसू महानगर अध्यक्ष मूनचुन राय, हिन्दू जागरण मंच अध्यक्ष सुजीत सिंह ने भी रक्तदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से दयाशंकर शर्मा, ब्रजेश कुमार, शशिकांत तिवारी, अमृत रमन, उजाला केसरी, रविशंकर रॉय, कृष्णा मिश्रा, मुकुल कुमार, अंकित सिंह, रोहित, आदित्य, पवन, सतीश ठाकुर, रामाशीष तिवारी, प्रमोद सिन्हा, राकेश कर्ण, गुलशन, राहुल, राजकुमार केसरी, ओम प्रकाश सहित सभी क्लब के सदस्य उपस्थित थे।