रांची(ब्यूरो)। मारवाड़ी कॉलेज के नीरज कुमार का गांधी फेलोशिप में चयन हुआ है। इनका इंटरव्यू 3 अलग- अलग चरण मे हुई थी। पहला इंटरव्यू 12-13 फरवरी 2023 को हुआ, दूसरा इंटरव्यू 18 -19 अप्रैल और तीसरा इंटरव्यू 27 मई 2023 को मारवाड़ी महाविद्यालय में हुआ.इस दौरान गाँधी फेलोशिप के ईस्ट ज़ोन के प्रोग्राम लीडर मार्केटिंग एंड रिक्रूटमेंट हेड अमृत आनंद जी और उनके साथ 10 लोगो की एक्जीक्यूटिव टीम उपस्थित थी।
तीन-चार लाख होगा मानदेय
चयनित विधार्थि को सालाना मानदेय 3 से 4 लाख होगा और साथ मे रहने खाने आने- जाने का प्रबंध कंपनी के द्वारा किया जायेगा एवं इन्हें काम करने के लिए लैपटॉप अथवा टैबलेट, गाड़ी और मोबाइल रिचार्ज भी दिया जायेगा। चयनित छात्र स्कूल कॉलेज के शिक्षकों को ट्रेनिंग देंगे और इसकी रिपोर्ट जिला के डीएम को देंगे। दो साल बाद इन्हें नीति आयोग के साथ काम करने का मौका मिल सकता है। इससे पूर्व में नीरज कुमार लगातार दो साल पीरामल स्वास्थ्य में 104 झारखंड हेल्थ हेल्पाइन नंबर में कोविड के समय से कार्यरत थे। नीरज कुमार को प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने औफर लेटर दिया और अपने मंजिल की और सच्ची निष्ठा और लगन के साथ आगे बढऩे के लिये कहा। प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ आर आर शर्मा, डीएसडब्ल्यू डॉक्टर तरूण चक्रवर्ती और प्लेसमेंट सेल के असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती ने सभी सफल छात्रों को बधाई और शुभकामनाएँ दी।