RANCHI: निगम सभागार में हुई स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में मेयर को नियम विरुद्ध टेंडर नहीं करने पर खुले आम धमकी दी गई। कहा गया कि आप टेंडर के लिए बैठक नहीं करती हैं, तो बजट भी पास नहीं करेंगे। वहीं पार्षद उर्मिला देवी द्वारा शोषण का आरोप लगाए जाने के मामले में मेयर ने कहा कि वो बताएं कि मैं किस तरह का शोषण करती हूं। वहीं पार्षद ने टैंडर कमिटी की बैठक नहीं कराने का भी आरोप लगाया। इस मामले में मेयर ने पार्षद उर्मिला देवी से अपशब्द का प्रयोग करने पर एक हफ्ते में स्पष्टीकरण मांगा है। जवाब नहीं देने पर उन्हें तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा। मेयर ने कहा कि जनता के हितों का ख्याल नहीं रखा जा रहा है, इसका जवाब जनता चुनाव में देगी।

नगर आयुक्त को भ् बार लिखा पत्र

टेंडर के मामले में मेयर ने कहा कि वह नगर आयुक्त और चीफ इंजीनियर दोनों को ही नियम संगत टेंडर करने के लिए पांच बार पत्र लिख चुकी हैं, पर अधिकारी आदेश मानने को तैयार ही नहीं हैं। नियम के विरुद्ध टेंडर करना चाहते हैं। इसी के तहत पार्षद द्वारा भी टेंडर करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।