5 जनवरी को होगा जैट
एक्सएलआरआई, जमशेदपुर में एडमिशन के लिए जैट एग्जाम पांच जनवरी 2014 को होगा। एक्सएलआरआई के अलावा देश के 100 से भी ज्यादा बिजनेस स्कूल जैट का स्कोर एक्सेप्ट करते हैं। वैसे स्टूडेंट्स जो ग्रेजुएशन कर चुके हैं, वे इस टेस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

एन मैट एग्जाम अक्टूबर में
नरसी मूनजी इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट मुंबई में एडमिशन के लिए एनमैट एग्जाम 5 अक्टूबर से 18 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। यह एग्जाम ऑनलाइन होगा। इस एग्जाम में स्टूडेंट्स के पास दो रिटेक के ऑप्शन होंगे। संस्थान जीमैट स्कोर एक्सेप्ट करता है। वहीं इक्फाई यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए  टेस्ट 16 दिसंबर से सात जनवरी 2014 तक लिया जाएगा। इबसैट के स्कोर से इक्फाई बिजनेस स्कूल के हैदराबाद, देहरादून, जयपुर, अहमदाबाद, बेंगलुरू सहित अन्य मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलेगा।

एग्री बिजनेस मैनेजमेंट भी
एग्री बिजनेस मैनेजमेंट में कॅरियर बनाने के इच्छुक स्टूडेंट्स इंडियन इंस्टीट्ूट ऑफ मैनेजमेंट के पीजीपी एबीएम प्रोग्राम के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। 2014-16 सेशन के लिए शुरू होनेवाले इस कोर्स में बैचलर डिग्री और मास्टर डिग्री होल्डर स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं। हालांकि इसमें उन्हें कम से कम 50 परसेंट माक्र्स होना चाहिए। इसके लिए कैट 2013 के स्कोर भी मान्य हैं।

लाखों लोग देते हैं मैनेजमेंट टेस्ट
इंडिया में हर साल लाखों स्टूडेंट मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट देते हैं। अकेले मैनेजमेंट के लिए होनेवाले कॉमन एडमिशन टेस्ट की बात करें तो लगभग 2 लाख 14 हजार स्टूडेंट ने 2012 में कैट का एक्जाम दिया था। 2010 में आयोजित जैट एक्जाम की बात करें तो इसमें एक लाख तीन हजार चार सौ सत्ताइस स्टूडेंट ने हिस्सा लिया था।