कॉरपोरेट हाउसेज को सर्विस

मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे दानिश और असरारुल ने कंपनी खोलने के पहले कई प्लेसेज का विजिट भी किया, फिर इसके फंक्शंस और वर्क को डिसाइड किया. इन्होंने जो कंपनी बनाई है, वह आईटी और कॉरपोरेट ब्रांडिंग के साथ-साथ सॉफ्टवेयर डेवलप,  वेब डिजाइनिंग, वेब हॉस्टिंग ,डोमिन रजिस्ट्रेशन, लोगो डिजाइनिंग एंड ब्रांडिंग, कॉरपोरेट ब्रांडिंग एंड मार्केटिंग, ऑनलाइन मार्केटिंग, ऑटोमेशन एंड कंट्रोल सॉल्यूशन एंड हार्डवेयर और नेटवर्किंग सपोर्ट के फील्ड में काम कर रही है। महज एक साल के अंदर ही देश-विदेश के 20 कॉरपोरेट हाउसेज को यह कंपनी सर्विस प्रोवाइड करा चुकी है। कंपनी के डायरेक्टर्स का मानना है कि किसी कंपनी में जॉब करने की बजाय अपनी कंपनी में यूथ को जॉब देना कहीं ज्यादा अच्छा है, इसलिए पढ़ाई के दौरान ही खोल डाली अपनी कंपनी।