रांची(ब्यूरो)। रांची के प्राइवेट स्कूलों में राइट टू एजुकेशन (आरटीई) के तहत दस फरवरी से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह छह मार्च तक चलेगा। शिक्षा के अधिकार कानून के तहत निजी विद्यालयों में बच्चों का नामांकन कराया जाना है। इसके लिए विभाग के पास अभिभावक की आय का प्रमाणपत्र भी जमा करना है, लेकिन बहुत सारे पैरेंट्स परेशान हैं, क्योंकि उनका प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है। आरटीई एक्ट के तहत बीपीएल या वंचित वर्ग के बच्चों के नामांकन के लिए 72 हजार रुपए प्रतिवर्ष से काम आय होनी चाहिए। अंचल कार्यालय से सालाना 72 हजार रुपए तक के जारी आय प्रमाणपत्र के आधार पर ही नामांकन होता है। इकोनॉमिकली वीकर स्टूडेंट्स के लिए प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए 25 फीसदी सीटें आरक्षित रहती हैैं। दूसरी ओर, बड़ी संख्या में इनकम सर्टिफिकेट के आवेदन रांची के विभिन्न अंचल कार्यालयों में पेंडिंग हैैं। इसकी वजह यह है कि ज्यादातर लोगों के पास बीपीएल नंबर ही नहीं है।
कागजात की मांग
शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब बच्चों का एडमिशन प्राइवेट स्कूलों में होना है। लेकिन आयप्रमाण पत्र की वजह से समस्या आ रही है। हेहल अंचल के अंचल अधिकारी ओमप्रकाश मंडल कहते हैं कि सात से आठ दिन में प्रमाण पत्र जारी हो रहा है, लेकिन लोग कागजात सही जमा नहीं कर रहे हैं। सरकार के द्वारा जो डॉक्युमेंट की मांग की जा रही है, वह पूरा कागजात नहीं मिल रहा है, जिसके कारण देर हो रहा है।
बीपीएल नंबर पता ही नहीं
रांची में आरटीई में एडमिशन के लिए 72 हजार रुपए तक का आय प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है। लोगों ने अब आवेदन करना शुरू किया है। आवेदन के साथ बीपीएल नंबर जमा करना है, लेकिन लोग राशन कार्ड की फोटो कॉपी जमा कर दे रहे हैं, जिस कारण अर्हंता पूरी नहीं हो रही है।
स्कूल के करीब हो घर
राइट टू एजुकेशन के नियम के मुताबिक एक किलोमीटर से लेकर तीन किलोमीटर और छह किलोमीटर की सीमा में मौजूद स्कूलों में ही आवेदन कर सकते हैं। वहीं जिन अभिभावक की वार्षिक आय 72 हजार रुपए से कम है, वे ही अपने बच्चों के नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा एससी, एसटी, ईबीसी, ओबीसी, अल्पसंख्यक समुदाय और 40 परसेंट से अधिक नि:शक्त एवं अनाथ बच्चे भी एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे।
साढ़े तीन साल उम्र हो
प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी, एलकेजी में एडमिशन के लिए बच्चों की उम्र साढ़े तीन साल से साढ़े चार साल होनी चाहिए। क्लास एक में एडमिशन के लिए बच्चों की उम्र साढ़े पांच साल से सात साल के बीच होनी चाहिए। उम्र की गणना के लिए कट ऑफ तिथि 31 मार्च 2023 रखी गयी है।
रांची के स्कूलों में कितनी सीटें
दिल्ली पब्लिक स्कूल रांची में 148
सरला बिरला पब्लिक स्कूल में 80
ब्रिजफोर्ड स्कूल तुपुदाना व नामकुम में प्री नर्सरी में 32
कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके रोड में प्री नर्सरी में 32
टेंडर हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल तुपुदाना में प्री नर्सरी में 80 व केजी में 20
सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल में यूकेजी में 25
गुरुनानक हाई स्कूल में नर्सरी में 48
डीएवी आलोक पब्लिक स्कूल पुंदाग में नर्सरी में 25
जवाहर विद्या मंदिर श्यामली में 240
केराली स्कूल में 120
सफर इंटरनेशनल स्कूल में 15
मनन विद्या डुमरदगा में एलकेजी में 24
ऑक्सफ ोर्ड पब्लिक स्कूल चुटिया में प्रेप में 32
सच्चिदानंद ज्ञान भारती डोरंडा में नर्सरी में 80
सफ ायर इंटरनेशनल स्कूल नामकुम में एलकेजी में 40
कैंब्रियन पब्लिक स्कूल रातू में नर्सरी में 40
कैंब्रिज स्कूल टाटीसिलवे में प्री नर्सरी में 32
डीएवी कोऑपरेटिव सीनियर सेकेंडरी खलारी में 40
डीएवी पब्लिक स्कूल कडरू में एलकेजी में 120
डीएवी पब्लिक स्कूल बरियातू में एलकेजी में 100
शारदा ग्लोबल स्कूल बुकरू नगड़ी में 80
शाइन वैली स्कूल ओएना में नर्सरी में 40
श्रद्धानंद बाल मंदिर रोड कमड़े में एलकेजी में 20
डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल में एलकेजी में 160
डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर.3 एचईसी में केजी में 40
डीएवी नागेश्वर पब्लिक स्कूल चंदन घासी हटिया में नर्सरी में 40
डीएवी आलोक पब्लिक स्कूल पुंदाग में प्री नर्सरी में 24
डीएवी नंदराज मॉडर्न स्कूल लालपुर में नर्सरी में 52
डीएवी नंदराज पब्लिक स्कूल बूटी रोड में प्री नर्सरी में 12
डीएवी निरजा सहाय कांके में एलकेजी में 32
डीएवी पब्लिक स्कूल गांधीनगर में केजी वन में 152
फि रायालाल पब्लिक स्कूल मेन रोड में प्री नर्सरी में 32
विवेकानंद विद्या मंदिर सेक्टर-2 में नर्सरी में 40
विकास विद्यालय नेवरी में नर्सरी में 40
विद्या विकास पब्लिक स्कूल बोड़ेया में प्री नर्सरी में 12 सीट

आठ से दस दिन में सभी तरह का प्रमाण पत्र बन जा रहा है। लेकिन जिनके कागजात पूरे नहीं होते, उनको मैसेज करके बताया जाता है कि कागज पूरे नहीं हंै। लेग कागज जमा नहीं कर रहे हैं, उन्ही का पेंडिंग रहता है।
-ओमप्रकाश मंडल, सीओ, हेहल, रांची

हर तरह का प्रमाण पत्र समय पर बन रहा है। आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए सरकार ने जो कागजात तय किये हैं, वह देने वाले आवेदक का समय से पहले प्रमाण पत्र बनाकर दिया जा रहा है।
-अमित भगत, सीओ, शहर अंचल