रांची (ब्यूरो) । मंगलवार को साईं नाथ यूनिवर्सिटी और छोटानागपुर लॉ कॉलेज, रांची के बीच एमओयू साइन किया गया। एमओयू पर यूनिवर्सिटी की ओर से कुलपति- प्रो (डॉ) एसपी अग्रवाल एवं छोटानागपुर लॉ कॉलेज के प्रिसिंपल-सह-रांची यूनिवर्सिटी के विधि विभाग के डीन डॉ पंकज चतुर्वेदी ने हस्ताक्षर किए। मौके पर लॉ कॉलेज के संकाय सदस्य मौजूद थे। इस एमओयू के द्वारा नॉलेज शेयरिंग मिशन की शुरूआत हुई है। एमओयू का उद्देश्य पाठयक्रम के अनुरूप छात्र इंटर्नशिप के साथ-साथ छात्र और संकाय सदस्यों के आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करना है साथ ही मूट कोर्ट एवं पुस्तकालय आदान-प्रदान कर विधि के विद्यार्थियों का वकालत कौशल बढ़ाना है।

व्यावहारिक अनुभव प्राप्त

विधि के छात्रों को अदालतों और मुकदमेबाजी से परिचित करवाया जायेगा। छात्र कानून की विभिन्न धाराओं में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों के लिए भी सीखने और नए खोज करने के लिए एक बेहतर योजना होगी। इसके अलावा मूट कोर्ट, कॉन्फ्रें स, सेमिनार, फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किये जायेगें जो दोनों संस्थानों के लिये लाभप्रद साबित होगा। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अग्रवाल ने कहा कि इस एमओयू के जरिये कानून का अध्ययन करने से लेकर समाज की वर्तमान चिंता की समस्याओं के साथ सीधे जुड़ाव के माध्यम से प्रयोगात्मक शिक्षा की ओर बदलाव लाना है। इस एमओयू में विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। कुलपति ने मूट कोर्ट की महत्ता को बताते हुए कहा कि मूट कोर्ट विद्यार्थियों को कौशल बढ़ाने का अवसर देता है, ताकि छात्र समाज के हित में कार्य करें।