रांची (ब्यूरो) : पूजा को देखते हुए बिजली विभाग भी मुस्तैद नजर आ रहा है। दुर्गा पूजा में सेफ्टी को लेकर विभाग के अधिकारियों ने बैठक कर कई अहम निर्णय लिए गए। कहा गया कि दुर्गा पूजा पंडाल के आस-पास बिजली तार को कवर किया जाएगा। पूजा पंडाल के आस-पास सभी नंगे तारों पर गार्ड वायर लगाया जाएगा। इसके लिए सभी डिवीजन के इंजीनियरों को 10 दिनों का समय दिया गया है।

तीन मीटर की दूरी जरूरी

रांची में बनने वाले दुर्गा पूजा आयोजकों को इलेक्ट्रिक पोल एवं वायर से तीन फीट हट कर पंडाल बनाने का आग्रह किया गया है। साथ ही जहां सेपरेटर लगाने की जरूरत होगी, वहां एक सप्ताह में यह सुविधा बहाल करने का भी फैसला लिया गया है। इसके अलावा दुर्गा पूजा से पूर्व की जाने वाली तैयारी के लिए भी सात सूत्री गाइडलाइन जारी की गई है। इसपर गंभीरता पूर्वक काम करने के लिए सभी अभियंताओं को निर्देशित किया गया है। पूजा के दौरान किसी तरह की कोई अनहोनी न हो इसके लिए पूजा से पहले सभी प्रस्तावित पूजा पंडालों के पास एचटी व एलटी लाइन तारों की जांच की जाएगी। पूजा से पहले इंजीनियर अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित हो रहे पूजा पंडाल का निरीक्षण करेंगे और सभी गाइड लाइन का पालन हो रहा है या नहीं इसकी भी जांच करेंगे।

निर्बाध बिजली सप्लाई

दुर्गा पूजा में निर्बाध बिजली आपूर्ति करने का भी निर्णय लिया गया है। इसके लिए प्रत्येक विद्युत शक्ति उपकेंद्र में लगे पावर ट्रांसफार्मर ब्रेकर व अन्य उपकरणों की पूरी जांच की जाएगी। यदि किसी पावर ट्रांसफार्मर में तेल डालने की आवश्यकता होगी, तो उसे अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया गया। वहीं 33 केवी और 11 केवी व एलटी लाइन की पेट्रोलिंग करने व जरूरत पडऩे पर बिजली तार से सटी टहनियों की छंटाई करने, शहरों में लगे सभी ट्रांसफार्मरों की जांच करने व क्षमता बढ़ाने व तीन दिनों के अंदर सभी प्रस्तावित पूजा पंडालों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है।

हो चुके हैं हादसे

राजधानी रांची में शॉर्ट सर्किट और दूसरी तकनीकी कारणों से पहले भी कई बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैैं। पूजा पंडालों में भी आग लगने की अनहोनी हो चुकी है। इनमें ज्यादातर मामले बिजली की वजह से हुए हैैं। पूजा पंडाल के निर्माण में कागज, कपड़ा, रुई समेत दूसरे ज्वलनशील पदार्थ इस्तेमाल किए जाते हैं। इस वजह से थोड़ी सी भी चूक होने पर पूरा पंडाल कुछ ही मिनटों में जल जाता है। रातू रोड स्थित आरआर स्पोर्टिंग क्लब व दूसरे पूजा पंडालों में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैैं। इन घटनाओं की पुनरावृति न हो इसके मद्देनजर बिजली विभाग पहले से ही तैयारी में जुट गया है।

विभाग के सभी अभियंताओं को निर्देशित किया गया है। वे पूजा पंडालों में गाइडलाइन का पालन हो रहा या नहीं इसकी जांच करेंगे। नंगे तारों को गार्ड वायर लगाया जाएगा।

- पीके श्रीवास्तव

जीएम, बिजली बोर्ड