तीन दिनों का सेमिनार

पांच से सात अप्रैल तक हुए इस सेमिनार में स्टूडेंट्स को पेपर प्रेजेंटेशन और केस स्टडी के थ्रू अपनी बातों को रखना था। ट्रांसफॉर्मेशन लीडरशिप सब्जेक्ट पर देश के डिफरेंट यूनिवर्सिटीज और कॉलेजेज से आए स्टूडेंट्स ने पावर प्वाइंट के थ्रू पेपर प्रेजेंटेशन दिया। इस मौके पर जजेज ने स्टूडेंट्स के पेपर प्रेजेंटेशन और केस स्टडी का एनालिसिस करने के बाद विनर्स का सेलेक्शन किया।

65 टीमों का पार्टिसिपेशन
इस सेमिनार में देश के अलग-अलग यूनिवर्सिटीज की 65 टीम शामिल हुई थी। इसमें श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली, लेडी श्रीराम कॉलेज दिल्ली,  दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, सेंट जेवियर्स कॉलेज कोलकाता, मिलेनियम स्कूल ऑफ बिजनेस कॉलेज की भी टीम थी। फस्र्ट राउंड की बेसिस पर इन 65 टीमों में 12 को फाइनल राउंड के लिए सेलेक्ट किया गया, जिसमें सीयूजे भी शामिल थी। सीयूजे को रिप्रेजेंट करने वाले सौमित्रा, नुपूर और शालिनी  अपने दमदार परफॉर्मेंस से फस्र्ट प्राइज जीतने में कामयाब रहीं। इन्हें प्राइज के तौर पर 10 हजार रुपए दिए गए।