रांची (ब्यूरो) । श्री राधाकृष्ण मंदिर कृष्णा नगर कॉलोनी के तत्वावधान में रविवार को पावन नवरात्र महोत्सव का शुभारंभ कलश यात्रा निकाल कर की गई। कलश यात्रा सुबह 7.00 बजे, शिव दुर्गा मन्दिर (मेट्रो गली के सामने) से आरंभ हुई। 108 महिलाओं द्वारा कलश उठाई गई एवं मां की जीवित झांकी भी निकाल गई। श्री दुर्गा जागरण मंडली के केसर पपनेजा, मनोज किंगर, पवन, मनुज, चंदन सिडाना, ज्योति अरोड़ा एवं श्री दुर्गा जागरण मंडली के अन्य कलाकारों की अगुवाई में भजन कीर्तन करते हुए कलश यात्रा की शोभा बढ़ाई गई। भजन कीर्तन करते हुए कलश यात्रा सर्वप्रथम हरी ओम मंदिर एवं शनि मंदिर से गुजरी जहां संयुक्त रूप से पुजारियों द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया। फिर भक्ति चौक में प्रसाद वितरण कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा पुष्प वर्षा एवं जल सेवा कर कलश यात्रा का स्वागत किया गया।

यात्रा का स्वागत किया

शिव बारात आयोजन समिति द्वारा भी मेट्रो गली में कलश यात्रा का स्वागत किया गया। राधा कृष्ण मंदिर पहुंचने से पहले झंडा चौक में भी कलश यात्रा का भरपूर स्वागत एवं सत्कार किया गया। श्री राधा कृष्ण मंदिर कमेटी के मीडिया प्रभारी अरुण जसूजा ने ने बताया कि सोमवार को संध्या 4.00 बजे से सुन्दर काण्ड का सामूहिक पाठ मन्दिर प्रांगण में होगा। उन्होंने बताया कि नवरात्र के दिनों में श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ 9 से 17 अप्रैल तक प्रात: 7.00 बजे से 10.00 बजे तक होगी। महाअष्टमी 16 अप्रैल की रात्रि 9.00 बजे से 1008 ज्योत प्रज्वलित की जायेगी और भजन-कीर्तन का कार्यक्रम रात्रि 11.00 बजे तक होगा।

भंडारे का आयोजन होगा

17/ अप्रैल को रामनवमी के पावन अवसर पर सुबह 11.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक राधा कृष्ण मंदिर में भजन कीर्तन का कार्यक्रम एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। वहीं दशमी के दिन सुबह 10.00 बजे से हवन एवं ज्योत विसर्जन का कार्यक्रम होगा। इस कलश यात्रा में राधा कृष्ण मंदिर के प्रधान मनोहर लाल जसुजा, मुखी राधेश्याम किंगर, चन्द्रभान तलेजा, केसर पपनेजा, नन्द किशोर अरोड़ा, हरीश अरोड़ा, गोपाल दास सरदाना, नन्द किशोर अरोड़ा, निखिल घेई, हरीश मनुजा, किशोरी पपनेजा, किशोरी मुंजाल, अरुण जसुजा, रौनक मिढा, सुनील कटारिया, विनीत अरोड़ा गौरी शंकर मादनपोत्रा, विकास घई, रोहित तलेजा, गौरव किंगर, हरीश मनुजा, नरेश अरोड़ा विशाल अरोड़ा देवराज मनुजा, मुकेश सिडाना, नरेश खत्री विनीत अरोरा, भरत मुंजाल, पंकज मल्होत्रा, जिम्मी अरोड़ा, गगन अरोड़ा, जगदीश घेई, विशाल मल्होत्रा, श्रीमती शशि किंगर, पूनम तलेजा, किरण अरोड़ा, रीना सिडाना, संगीता मिड्ढा, रूबी अरोड़ा, रश्मि काठपाल, पलक मिढा, पूजा जसूजा, कौशल्या देवी, किरण अरोड़ा, जानकी देवी जसूजा, कामना खत्री, चेतना सिडाना, पूजा जसूजा, बबीता पपनेजा, अनु आनंद एवं समाज के अन्य लोग उपस्थित हुए।