-दो बस, दो स्कॉíपयो, एक बोलेरो व दो जीप की राशि है 25 लाख

-नक्सली दिनेश गोप और जिदन गुडि़या का सहयोगी सदस्य है तिलकेश्वर गोप

खूंटी : पीएलएफआइ (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया) का जोनल कमांडर तिलकेश्वर गोप उर्फ राजेश गोप की लगभग 25 लाख रुपये की संपत्ति जिला पुलिस ने शनिवार को तोरपा, तपकरा और कर्रा से जब्त कर ली है। इस संबंध में एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि तिलकेश्वर गोप नक्सली दिनेश गोप और जिदन गुडि़या का सहयोगी है। यूएपी एक्ट की धारा 24ए/25 के तहत प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के सब जोनल कमांडर तिलकेश्वर गोप उर्फ राजेश गोप पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने उसके द्वारा उपयोग में लाने वाले वाहनों को एसडीपीओ तोरपा के नेतृत्व में टीम गठित कर जब्त किया। जब्त वाहनों में दो बसें, दो स्कॉíपयो, एक बोलेरो और दो जीप शामिल है। जब्त संपत्ति की कीमत 25 लाख के आसपास है। एसपी ने बताया कि तिलकेश्वर गोप के ऊपर खूंटी जिले की विभिन्न थानों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। जब्त वाहनों को लेवी, रंगदारी एवं उग्रवादी गतिविधियों से वसूले गए धन से खरीदा गया है। इसका उपयोग नक्सली गतिविधियों में किया जा रहा था।

संपत्ति की जांच

पुलिस इससे पहले पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप और जोनल कमांडर जीदन गुडि़या की संपत्ति भी जब्त कर चुकी है। तिलकेश्वर की अन्य संपत्तियों की भी जांच चल रही है, जल्द ही उन्हें भी जब्त कर लिया जाएगा। पुलिस लगातार तीनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस अभियान में तोरपा एसडीपीओ के अलावा प्रशिक्षु डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम, पुनि सरोज कुमार सिंह, पुअनि अमित कुमार तिवारी, विनोद राम, उदय कुमार गुप्ता, चंद्रशेखर आजाद और तोरपा, कर्रा और रनिया थाने के पुलिस जवान शामिल थे।

----