RANCHI : मस्ती से सराबोर माहौल और जोश से लबरेज युवाओं के थिरकते कदम। यह अंदाज था नए साल के स्वागत की दीवानगी का। मस्ती का खुमार कुछ इस कदर था कि सर्द हवाएं भी युवाओं का जोश कम न कर सकी। शहर के होटलों, रेस्टोरेंट्स और क्लबों में 2015 की विदाई और 2016 के स्वागत के लिए पूरी तैयारी थी। कोई फैमिली के साथ तो कोई दोस्तों के साथ इस सेलिब्रेशन में शामिल हुआ। हर कोई जश्न का जमकर लुत्फ उठा रहे थे। कहीं कलाकार अपने डांस से लोगों को झूमा रहे थे तो कहीं डीजे साउंड पर डांस कर लोगों ने न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। धमाकेदार गीत-संगीत, पावर फुल साउंड से गूंजते धूमधड़ाके के बीच जश्न का जो दौर शुरू हुआ जो देर रात तक चला.और फिर आया वह पल जिसका बेसब्री से इंतजार था, वह आ ही गया। घड़ी की सुई ने जैसे ही 12 बजने का इशारा किया, हैप्पी न्यू ईयर के बोल गूंज उठे। आतिशबाजी हुई। केट कटे, शुभकामनाओं का दौर परवान चढ़ा और लोगों ने एक-दूसरे को नए साल की बधाई दी।

आतिशबाजी से दीपावली सा नजारा

मध्य रात्रि में आतिशबाजियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। ऐसा लग रहा था मानो दीवाली फिर से आ गई हो। मिड नाइट से अहले सुबह तक पटाखे फोड़ने का सिलसिला जारी रहा। इसके साथ ही लोगों ने अपने-अपने रिश्तेदारों, मित्रों व शुभचिंतकों को नववर्ष की बधाइयां देनी शुरू कर दीं। सोशल मीडिया के दौर में भारी तादाद में लोगों ने फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्स ऐप के जरिये अपने चहेतों को मुबारकबाद दी। इसके अलावा फोन और मैसेजिंग का क्रम भी चलता रहा। नववर्ष के आगमन की खुशियां लोगों ने अपने-अपने अंदाज में मनायीं।