रांच (ब्यूरो)। कुछ दिन पहले हर दुकान पर नो मास्क नो एंट्री का स्लोगन लगा था। मास्क लगाने के लिए तरह-तरह के नारे दिए जा रहे थे। लेकिन, जैसे ही कोरोना थोड़ा धीमा पड़ा, लोगों ने रफ्तार पकड़ ली। अब न तो किसी के चेहरे पर मास्क नजर आता है और न ही कहीं सोशल डिस्टेंसिंग के फार्मूले का पालन हो रहा है। सेनेटाइजर भी लोगों के जेहन से उतरने लगा है। शॉपिंग मॉल से लेकर दुकान ऑफिस, पब्लिक प्लेस में भी सेनेटाइजर नजर आने लगा था। लेकिन अब वह भी गायब हो चुका है। इधर कोरोना एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ रहा है। हर दिन संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने भी दस्तक दे दी है। ऐसे में जरा भी लापरवाही अब भारी पड़ सकती है। फिर से कोरोना विस्फोट भी हो सकता है। लेकिन आम लोगों ने इन सब से बेखबर होकर एक बार फिर से लापरवाही बरतना शुरु कर दिया है। मार्केट में भीड़ तो उमड़ रही है, लेकिन न तो दुकानदार और न ही ग्राहक किसी नियम का पालन कर रहे हैं।
बाजारों में लापरवाही
राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 600 के पार पहुंच गये हैैं। सोमवार को राज्य में 138 कोरोना मरीज मिले वहीं मंगलवार को संख्या बढ़ कर 155 पहुंच गयी। मंगलवार को कोरोना के सबसे अधिक मरीज रांची में मिले हैैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रांची में मंगलवार को 53 मरीज मिले थे। रांची में एक्टिव मरीजों की संख्या 220 हो गयी है। एक ओर संक्रमण के मामले बढऩे लगे, तो दूसरी और बाजारों में लापरवाही देखी जा रही है। बाजारों में भीड़ है लेकिन कोरोना नियमों का लोग पालन नहीं कर रहे हैैं। सोशल डिस्टेसिंग तो छोडि़ए, लोग मास्क लगाना भी जरूरी नहीं समझ रहे। न्यू ईयर के वेल्कम के लिए लोग खरीदारी करते तो नजर आ रहे हैं, लेकिन कोविड गाइडलाइन का पालन करना बिल्कुल भूल चुके हैं। अटल वेंडर मार्केट, अपर बाजार, रंगरेज गली, मेन रोड हर जगह लोग लापरवाह नजर आ रहे हंै। सिविल सर्जन डॉ बीवी प्रसाद ने बताया कि कोरोना अभी कंट्रोल में है। थोड़ी सी सतर्कता से हम इसे पूरी तरह दूर कर सकते हैैं। लेकिन हमारी हल्की सी लापरवाही मुसीबत खडी कर सकती है। जागरूकता ही संक्रमण से बचाव और संक्रमण की कड़ी में ब्रेक लगाता है।

अटल वेंडर मार्केट
अटल वेंडर मार्केट में हर दिन सैंकड़ों लोग खरीदारी करने आते हैै। सुबह से लेकर शाम तक यहां काफी भीड़ होती है। फिर भी मार्केट में न तो सेनेटाइजर का इस्तेमाल हो रहा है और न ही लोग मास्क लगा रहे हैैं। दुकानदार और ग्राहक दोनो लापरवाह हंै। कोरोना काल मेें काफी दिनों तक मार्केट बंद रहा था। फिर भी यहां के दुकानदार सबक नहीं ले रहे हैं। मार्केट में नो मास्क नो एंट्री का पालन भी नहीं हो रहा है।

मेन रोड
मेन रोड रांची का सबसे व्यस्त इलाका है। यहां पूरे दिन लोगों का आना-जाना रहता है। किसी एक के संक्रमित होने पर बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ सकते हैैं। यहां भी लोगों में लापरवाही साफ देखी जा रही है। सिर्फ मेन रोड ही नहीं अपर बाजार, रंगरेज गली, समेत अन्य स्थानों पर भी ऐसा ही आलम है। सिर्फ युवा ही नहीं बच्चे और बुजुर्ग भी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैैं।