-पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले को लेकर हाई अलर्ट जारी

-रविवार को सीआईएसएफ ने सुरक्षा जांच का चलाया अभियान

-एयरपोर्ट प्रशासन की अपील, सुरक्षा में लगे जवानों की मदद करें पैसेंजर्स

RANCHI: पठानकोट एयरबेस पर शनिवार को आतंकी हमले के बाद रांची एयरपोर्ट पर भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। इसके तहत हफ्ते भर टर्मिनल के अंदर विजिटर्स की एंट्री बंद रहेगी। किसी भी प्रकार के हादसे को रोकने के लिए एयरपोर्ट पर एहतियात के तमाम कदम उठाए जा रहे हैं। एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ ने रविवार को भी एयरपोर्ट के पास सुरक्षा जांच को लेकर सघन अभियान चलाया। इस दौरान एयरपोर्ट की पुरानी बिल्डिंग के पास पार्क में अड्डेबाजी कर रहे लोगों को भी जवानों ने पकड़कर कड़ी पूछताछ करने के बाद छोड़ा। वहीं, एयरपोर्ट पर विजिटर्स की अंदर एंट्री बंद होने से पैसेंजर के साथ आए उनके परिजन नाराजगी भी जता रहे हैं, लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से ऐसा करना जरूरी है। एयरपोर्ट पर आने वाले पैसेंजर से भी एयरपोर्ट प्रशासन ने अपील की है कि वे सुरक्षा जांच में सुरक्षा में लगे लोगों की मदद करें।

मिथिला मंच का परिवार मिलन समारोह

झारखंड मिथिला मंच का परिवार मिलन समारोह रविवार को विद्यापति दालान हरमू में संपन्न हुआ। मौके पर कैलेंडर का लोकार्पण भी किया गया। मौके पर हजारों मिथिलाभाषी लोगों के साथ नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा शर्मा, दीपक प्रकाश, सुरेश पासवान, छत्तर सिंह, मनीष अरविंद सहित डॉ। एससी भी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत भगवती वंदना जय-जय भैरवी से हुई। मौके पर मैथिली कवि गोष्ठी मनीष अरविंद की अध्यक्षता में हुई। इसमें बद्रीनाथ झा, नंदिनी पाठक, डॉ। कृष्ण मोहन, मिथिलेश मिश्र, चेतना झा व सुमित्रा ने कविता पाठ किया। इस अवसर पर गीत-संगीत का भी आयेाजन हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में झारखंड मिथिला मंच के किशोर झा, दीपक झा, नवीन झा, संतोष झा, इंद्रेश्वर झा, अमर नाथ झा, ब्रह्मानंद झा, सर्वजीत चौधरी, प्रदीप चौधरी, संजय मिश्रा, सतीश मिश्रा, सतीश मिश्रा, प्रवीण झा, कमल देव मिश्र, गगन मिश्र सुजीत झा, गंगा प्रसाद यादव, राकेश सिंह, पीयूष झा का योगदान रहा।