RANCHI:होली की रात मेन रोड में एक कार चालक ने ऑटो चालक को धक्का मारा। कार सवार नशे में थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार स्पीड में थी और सामने से आ रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। उक्त घटना वहां लगाई गई सीसीटीवी में कैद हो गई। यह वीडियो सोशल साइट्स पर भी वायरल हुआ। जब ऑटो चालक जख्मी हो गया तो कार चालक वहां रुके, फिर कार स्पीड कर ऑटो चालक को कुचल दिया। आसपास के लोगों ने ऑटो ड्राइवर को रिम्स पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि, इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी श्यामनंदन मंडल ने बताया कि न तो कोई एफआइआर हुई है और न ही बरियातू से कोई फर्दबयान आया है। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि एक पुलिस अधिकारी ने पूरे मामले को पैच कर लिया है। बरियातू थानेदार डीके श्रीवास्तव ने बताया कि यदि मौत हुई है, तो फर्दबयान लिया गया होगा। लेकिन उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं है।

सिवरेज ड्रेनेज निर्माण पर नगर आयुक्त सख्त

रांची नगर निगम के नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने शनिवार को सिवरेज ड्रेनेज को लेकर अधिकारियों और पार्षदों के साथ बैठक की। उन्होंने काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस दौरान 9 वार्डो के पार्षद भी मौजूद थे, जहां से फ‌र्स्ट जोन की सिवरेज ड्रेनेज लाइन जाएगी। बैठक के दौरान पार्षदों ने कहा कि उनके वार्डो में रोड और नाली की योजनाएं पास हो गई हैं और उसका टेंडर भी हो चुका है। लेकिन काम काफी धीमा हो रहा है। कई जगहों पर तो काम पूरी तरह से बंद है। ऐसे में नगर आयुक्त ने एजेंसी के अधिकारियों को साफ निर्देश दिया कि उन इलाकों को प्राथमिकता में रखे जहां का टेंडर हो चुका है। ताकि उनका काम भी प्रभावित न हो। बैठक में चीफ इंजीनियर सुरेश पासवान के अलावा एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, पार्षद और रांची नगर निगम के कुछ अधिकारी भी मौजूद थे।