रांची(ब्यूरो)। धुर्वा के आनी मौजा में बन रहे लाइट हाउस प्रोजेक्ट में 100 से अधिक लोगों को लॉटरी मेंं फ्लैट निकला है। लेकिन ये लोग पहली किस्त 20 हजार रुपए जमा नहीं कर रहे हैं। रांची नगर निगम द्वारा उन्हें बार-बार नोटिस दिया जा रहा है कि वो पहली किस्त की राशि जमा कर दें, लेकिन ये लोग आगे नहीं आ रहे हैं। अब 10 नवंबर डेडलाइन तय की गई है। इसके पहले तक पहली किस्त की राशि जमा कर दें नहीं तो फ्लैट का आवंटन रद्द कर दिया जाएगा।

वेटिंग लिस्ट वालों को मिलेगा

रांची नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि लाइट हाउस के लिए अगस्त महीने में लॉटरी की गई थी, इसमें जितने लोगों को फ्लैट आवंटन हुआ है उनको पहली किस्त की राशि जमा करनी है। लेकिन 100 से अधिक ऐसे लोग हैं जो पैसा जमा नहीं कर रहे हैं। अब उनको अंतिम नोटिस दिया गया है, पैसा जमा नहीं करने वालों का आवंटन रद्द कर दिया जाएगा। और जो लोग वेटिंग लिस्ट में है उनको यह फ्लैट आवंटित कर दिया जाएगा।

जब्त होगी सिक्योरिटी मनी

सहायक नगर आयुक्त ने कहा है कि पहली किस्त जमा नहीं करने वाले लाभार्थियों की जमा 5000 रुपए सिक्योरिटी मनी जब्त कर ली जाएगी। साथ ही उक्त आवास का आवंटन स्वत: रद्द माना जाएगा। उन्होंने लाभुकों से कहा है कि इसके लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे। निगम की ओर से उन्हें आवंटित किए गए आवास का आवंटन रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। वहीं, जिन लाभुकों ने पहली किस्त की अग्रिम समर्पित की है उनसे कहा गया है कि वे आवंटित आवास का एकरारनामा जल्द नगर निगम कार्यालय में कराना सुनिश्चित करें।

किन्हें मिलेगा फ्लैट

लाइट हाउस फ्लैट उसी को मिलेगा, जो रांची नगर निगम क्षेत्र में जून 2015 से पहले से रह रहे हैं। आवेदक की सालाना आमदनी तीन लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदक के पास देशभर में कहीं भी पक्का मकान नहीं होना चाहिए। योजना के अनुसार, लाभुक परिवार में पति-पत्नी और अविवाहित बच्चे शामिल होंगे। निगम द्वारा आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड समेत सभी दस्तावेजों की गहनता से जांच की जा रही है।

30 दिन में जमा करना था पैसा

धुर्वा में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नई तकनीक से 1008 फ्लैट का निर्माण कार्य हो रहा है। 19 जुलाई को ही धुर्वा के आनी मौजा स्थित मौसीबाड़ी मैदान, पंचमुखी मंदिर के नजदीक बन रहे आवासों का आवंटन किया गया था। इसके बाद आवंटित सभी लाभुकों को आवंटन पत्र वितरण किया गया है। ऐसे में सभी लाभुकों को 30 दिनों के अंदर पहली किस्त 20 हजार रुपए जमा करना था। इसको लेकर रांची नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त ने सभी चयनित लाभुकों से कहा है कि 10 नवंबर तक पहली किस्त की अग्रिम राशि 20 हजार बैंकर्स चेक, डीडी, आरटीजीएस, एनईएफटी के माध्यम से लाइट हाउस प्रोजेक्ट धुर्वा नामक बैंक खाता में जमा करना सुनिश्चित करें। मालूम हो कि पहले लाभुकों को 28 अगस्त तक ही समय दिया गया था। उसके बाद 10 सितंबर और अब 10 नवंबर तक तिथि बढ़ाई गई है।